0

कन्नड़ एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर 15kg सोने के साथ गिरफ्तार: कर्नाटक DGP की सौतेली बेटी हैं; दुबई से लौटी थी, सोने की तस्करी का शक

  • Hindi News
  • National
  • Bengaluru Airport; Kannada Actress Ranya Rao Gold Smuggling Case | DRI Police

बेंगलुरु30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रान्या राव दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए भारत लौटी थीं।

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 3 फरवरी की देर रात डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी बुधवार (5 मार्च) को सामने आई है।

रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्मों माणिक्य और पाटकी में काम किया है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

DRI अधिकारियों के मुताबिक, रान्या राव दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए भारत लौटी थीं। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी एक्टिविटी पर नजर रख रही थीं, क्योंकि वह पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थीं।

DRI की दिल्ली टीम को पहले से ही रान्या के सोने की तस्करी में शामिल होने की जानकारी थी। इसलिए 3 मार्च को उनकी फ्लाइट के लैंड करने से दो घंटे पहले ही अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे।

रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

DRI अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया सोना।

DRI अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया सोना।

पुलिस के जरिए कस्टम से बचने की कोशिश जानकारी के मुताबिक रान्या राव ने एयरपोर्ट पर उतरते ही खुद को कर्नाटक के DGP की बेटी बताया। साथ ही लोकल पुलिस से कॉन्टैक्ट कर एयरपोर्ट से निकालने की कोशिश की, लेकिन DRI की टीम उन्हें बेंगलुरु के DRI हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए ले गई।

जांच में पता चला कि रान्या कुछ सोने को अपने कपड़ों में छिपा रही थीं। अवैध सोने की पुष्टि होने के बाद उन्हें 3 मार्च की शाम 7 बजे हिरासत में लिया गया।

बिजनेस के नाम पर कर रही थी तस्करी जांच के दौरान रान्या ने दावा किया कि वह बिजनेस के सिलसिले में दुबई गई थीं। हालांकि, DRI अधिकारियों को शक है कि वह तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह पहली बार हुआ या वह पहले भी सोने की तस्करी में शामिल रही हैं।

बीजेपी MLA बोले- यह सत्ता का दुरुपयोग है

इस मामले में कांग्रेस विधायक एएस पोन्नना ने कहा इस तरह के मामले में DGP की बेटी का फंसना एक्सीडेंटल है। वह एक आरोपी है और तस्करी की गतिविधियों में लिप्त है। कानून अपना काम करेगा। चाहे वह DGP की बेटी हो, आम आदमी की बेटी हो, मुख्यमंत्री की बेटी या प्रधानमंत्री की बेटी हो। कानून के लिए सब सामान है।

वहीं, भाजपा विधायक डॉ. भरत शेट्टी वाई ने कहा कि अगर यह सच है और इसमें लोकल पुलिस भी शामिल है तो यह सत्ता का दुरुपयोग है। सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

………………………………….

ये खबर भी पढ़ें……

अबूधाबी से प्राइवेट पार्ट में 90-लाख का सोना छुपाकर लाया: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ाया ब्यावर का युवक, ऑपरेशन कर रेक्टम से निकाला

जयपुर एयरपोर्ट पर अबूधाबी से पहुंचे पैसेंजर के रेक्टम से करीब एक किलो वजन के गोल्ड के 3 टुकड़े निकाले गए। इनकी कीमत 90 लाख रुपए से ज्यादा। डॉक्टर्स ने दो दिन में अलग-अलग ऑपरेशन कर गोल्ड को रिकवर किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#कननड #एकटरस #एयरपरट #पर #15kg #सन #क #सथ #गरफतर #करनटक #DGP #क #सतल #बट #ह #दबई #स #लट #थ #सन #क #तसकर #क #शक
2025-03-05 07:45:28
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fnational%2Fnews%2Fbengaluru-airport-kannada-actress-ranya-rao-gold-smuggling-case-dri-134587376.html