0

कन्नौद में दुकान संचालक की गोली मारकर हत्या: घटना के बाद निसार के घर के बाहर लगी भीड़, सुराग जुटाने के लिए घटनास्थल पर जांच जारी – Khategaon News

45 वर्षीय दुकान संचालक निसार अली की गोली मारकर हत्या।

कन्नौद में शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे 45 वर्षीय एक इलेक्ट्रिक वर्कशॉप के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सतवास रोड पर एमपीईबी ऑफिस के पास उत्कृष्ट विद्यालय के सामने हुई। मृतक की पहचान निसार अली पिता मुशर्रफ के रूप में हुई है। उनका घर और दुकान

.

सुबह निसार अली जब घर से बाहर निकले, तो अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद निसार के निवास और अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

डॉक्टर की प्राथमिक रिपोर्ट

कन्नौद के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर लोकेश मीणा ने बताया कि मृतक के सीने के पास चोट गनशॉट एंट्री वुंड जैसी प्रतीत हो रही है। यह हमला चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

दुकान संचालक की गोली मारकर हत्या, मौके पर लगी भीड़

पुलिस की जांच जारी

कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि यह घटना सुबह 7 से 7:15 बजे के बीच की है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं पुलिस टीम जांच में जुटी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fkhategaon%2Fnews%2Fshop-owner-shot-dead-in-khategaon-134000094.html
#कननद #म #दकन #सचलक #क #गल #मरकर #हतय #घटन #क #बद #नसर #क #घर #क #बहर #लग #भड #सरग #जटन #क #लए #घटनसथल #पर #जच #जर #Khategaon #News