छिंदवाड़ा में बुधवार को नए साल पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कन्हान नदी गए एक युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई, उसका शव को गुरुवार देर शाम रेस्क्यू कर निकाला गया।
.
लावा घोघरी पुलिस ने बताया कि पूरी घटना बुधवार देर शाम की है। जानकारी अनुसार सुभाष पिता धनीलाल इरपाची अपने दोस्तों के साथ नए साल में पिकनिक मनाने गांव के पास कन्हान नदी में गया था। इस दौरान उसके दोस्त और वह नदी में नहा रहा था। नहाते समय सुभाष गहरे पानी में चला गया था। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई। दोस्तों ने उसे बचाने की काफी मशक्कत की। इसके बाद भी उसे नहीं बचा पाए। डूबने से सुभाष का शव पत्थरों के नीचे दब गया था।
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों ने बुधवार देर शाम तक शव को निकालने के लिए रेस्क्यू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव नहीं निकाला जा सका। गुरुवार को रेस्क्यू करने एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव नीचे चट्टानों में फंसा हुआ पाया गया। इसके बाद टीम ने जैसे तैसे शव को निकाला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
#कनहन #नद #म #डबन #स #यवक #क #मत #दसर #दन #नकल #शव #नए #सल #पर #दसत #क #सथ #पकनक #मनन #गय #थ #Chhindwara #News
#कनहन #नद #म #डबन #स #यवक #क #मत #दसर #दन #नकल #शव #नए #सल #पर #दसत #क #सथ #पकनक #मनन #गय #थ #Chhindwara #News
Source link