कपड़े ले जाने वाला दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया था।
शहर की एक कपड़ा दुकान से SDM के पति के नाम पर कपड़ों को ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा लिया है। आरोपी ने बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। वह मानसिक रूप से बीमार भी है। कुछ समय पहले कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। उसे यह आशंका थी क
.
बता दें कि सौलत गली में ओम द मंत्रा फोर फैशन नामक रेडिमेड कपड़ों का शोरूम है। इस शोरूम पर राहुल शिवहरे सेल्समैन है। 27 नवंबर की शाम करीब 7 बजे शो रूम पर एक व्यक्ति कपड़े खरीदने आया। उसने खुद को पुलिसवाला बताया और दुकान से साढ़े ग्यारह हजार रुपए के जींस, टाउजर, शर्ट, टीशर्ट पसंद किए। उसने सेल्समैन से कहा कि आप मेरे साथ यह कपड़े लेकर एसडीएम मैडम के घर चलो, यह कपड़े उनके हसबैंड को लेना है।
उसकी बातों पर भरोसा करके राहुल उसके साथ उसकी काले रंग की बाइक पर बैठकर चल दिया। बाइक पर नम्बर नहीं थे। राहुल ने बताया कि रास्तें में उससे नाम भी पूछा, तो उसने मुझे अपना नाम दीपक बताया था। वह राहुल को कैन्ट लेकर आया कैन्ट में पुरानी पुलिस लाईन के पास खड़ा कर दिया। उसने कहा कि आप यही खड़े रहें, मेडम गुस्सा होंगी। वह किसी को घर के अंदर आने नही देती हैं। तो राहुल ने उससे उसका मोबाइल नंबर मांगा।
बोला- बाहर खड़े रहो मैडम गुस्सा करेंगी उस व्यक्ति ने राहुल को मोबाइल नंबर दिया। राहुल ने कॉल कर देखा तो घंटी बजी। नंबर देकर वह व्यक्ति कपड़े लेकर चला गया। राहुल वहीं पर खड़ा रहा। जब आधे घंटे बाद वह लौटकर नहीं आया, तो राहुल ने उसको फोन लगाया, जो कि किसी दूसरे व्यक्ति को लग रहा है। तब राहुल को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। फिर उसने अपने सेठ जी को फोन लगाया और सेठ जी को लेकर कैन्ट थाने पहुंचे। चूंकि, मामला कोतवाली इलाके का था, इसलिए कैंट पुलिस ने उन्हें कोतवाली भेज दिया।
राहुल ने कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कपड़े लेने की यह घटना दुकान में लगे CCTV में भी कैद हुई है, जिसमें एक व्यक्ति कपड़े लेते हुए दिखाई दे रहा है।
बदला लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को पता चला तो उस युवक को बुलवाया। युवक ने बताया कि कुछ महीनों पहले उसकी जमीन के पड़ोस वाली जमीन के मालिक से उसका झगड़ा हुआ था। इसी वजह से कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। उसे पता चला कि शहर से लड़के उसके साथ मारपीट करने आए थे। उसे अंदेशा था कि कपड़े की इस दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने उसके साथ मारपीट की थी। इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के सामने ही युवक ने सारे कपड़े भी दुकानदार को वापस कर दिए।
#कपड #दकन #स #ठग #करन #वल #पकडय #SDM #क #पत #क #नम #पर #लए #थ #हजर #क #कपड #बदल #लन #क #थ #वरदत #Guna #News
#कपड #दकन #स #ठग #करन #वल #पकडय #SDM #क #पत #क #नम #पर #लए #थ #हजर #क #कपड #बदल #लन #क #थ #वरदत #Guna #News
Source link