एसटीएफ ने बड़वानी के आकाश डाबर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। वह कपास के व्यवसाय की आड़ में पांच राज्यों में हथियार सप्लाई करता था। आरोपी से दो कट्टे, दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस उसकी जांच और पूछताछ कर रही है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 09:34:17 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Nov 2024 09:34:17 PM (IST)
HighLights
- आकाश डाबर ने कपास व्यापार में हथियार सप्लाई की।
- एसटीएफ ने दो कट्टे, पिस्टल और कारतूस बरामद किए।
- इंटरनेट कॉलिंग और वर्चुअल सिम का उपयोग करता था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को बड़वानी जिले के बिछोला गांव के निवासी 30 वर्षीय आकाश दशरथ डाबर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कपास के व्यवसाय की आड़ में हथियारों की सप्लाई करता था। वह धार और बड़वानी के सिकलीगरों से सस्ते हथियार खरीदकर दिल्ली, पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश के गैंगस्टरों को सप्लाई करता था।
आरोपित के पास से बरामद हथियार
एसटीएफ ने आकाश के पास से दो कट्टे, दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। जांच के दौरान पता चला कि आकाश का एक बड़ा नेटवर्क पांच राज्यों में फैला हुआ था, जिसमें वह अलग-अलग गैंगस्टरों को हथियार मुहैया कराता था।
आकाश का हथियार सप्लाई नेटवर्क
डीएसपी (एसटीएफ) राजेश सिंह चौहान ने बताया कि आकाश का संबंध दिल्ली, पंजाब और गुजरात की गैंग से था। वह सिकलीगरों से सस्ते दामों पर हथियार खरीदकर इन राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों तक पहुंचाता था। इसके अलावा, आकाश पहले भी दिल्ली और पंजाब में हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
वर्चुअल सिम और इंटरनेट कॉलिंग का उपयोग
आकाश हथियारों के संबंध में जानकारी देने के लिए वर्चुअल सिम और इंटरनेट कॉलिंग का उपयोग करता था, ताकि उसकी पहचान छुपी रहे और वह जांच एजेंसियों से बच सके।
जांच और पूछताछ जारी
आकाश के मोबाइल और बैंक खातों की जांच की जा रही है। पुलिस ने उसके द्वारा किए गए हथियारों के नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए सिकलीगरों और बाहरी गैंगस्टरों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mp-crime-news-indore-weapons-network-spread-under-the-guise-of-cotton-used-to-supply-to-gangsters-of-five-states-including-delhi-up-8359407
#कपस #क #आड #म #फलय #हथयर #क #नटवरक #दलल #यप #सहत #पच #रजय #क #गगसटर #क #करत #थ #सपलई