0

कपास की आवक में 1000 गांठ की गिरावट: मंडियों में भाव स्थिर; सीड और कैंडी में भी स्थिरता – Indore News

नए साल 2025 के पहले कारोबारी दिवस बुधवार को मध्यप्रदेश की मंडियों में कपास की आवक में 1000 गांठ की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बावजूद कपास के भाव स्थिर बने हुए हैं। वहीं, कॉटन सीड और कॉटन कैंडी के भाव भी अपने पूर्व स्तर पर बरकरार हैं।

.

मिलर्स के अनुसार फिलहाल मध्यप्रदेश की मंडियों में कपास में सीमित कारोबार देखा जा रहा है। बेहतर क्वालिटी के कपास की मांग बनी हुई है। नए कपास की आवक 11000 (-1000) से 12000 (-1000) गांठ (एक गांठ =170 किलोग्राम) की रही। सीमित कारोबार के चलते कपास के भाव 6000 से 7300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर है। कॉटन सीड के भाव भी 2900 से 3150 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बोले जा रहे हैं।

एमपी में 9 फीसदी नमी वाले 73 आरडी कॉटन के भाव अपने पूर्व स्तर 52300 से 52500 रुपए प्रति कैंडी (1 कैंडी=356 किलोग्राम) पर बरकरार हैं। वहीं, 9 फीसदी नमी युक्त 75 आरडी कॉटन के भाव भी 53200 से 53500 रुपए प्रति कैंडी पर स्थिर बोले जा रहे हैं।

मप्र की स्थिति

  • आवक : 11000 (-1000) से 12000 (-1000) गांठ
  • कपास (नई) : 6000 से 7300
  • कॉटन सीड (नया) : 2900 से 3150 (नमी के अनुसार)
  • 73 आरडी नया (9% नमीयुक्त) : 52300 से 52500
  • 75 आरडी नया (9% नमीयुक्त) : 53200 से 53500

मप्र की मंडियों में कपास की कीमत

मंडी कीमत (रुपए में)
खेतिया 6495 से 6980
जोबट 6500 से 7050
करही 6725 से 6800
सेंधवा ​​​​​​​ 6300 से 7050
धामनोद ​​​​​​​ 6500 से 6850
खरगोन 6530 से 6930
बड़वाह ​​​​​​​ 6045 से 6650
कुक्षी ​​​​​​​ 6005 से 6650
भीकनगांव 5500 से 6170

#कपस #क #आवक #म #गठ #क #गरवट #मडय #म #भव #सथर #सड #और #कड #म #भ #सथरत #Indore #News
#कपस #क #आवक #म #गठ #क #गरवट #मडय #म #भव #सथर #सड #और #कड #म #भ #सथरत #Indore #News

Source link