0

कपास की आवक 2 हजार गांठ बढ़ी: भाव स्थिर; नई मांग निकलने से कॉटन कैंडी में तेजी – Indore News

मध्यप्रदेश की मंडियों में गुरुवार को कपास की आवक में 2000 गांठ की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़त के बावजूद कपास के भाव स्थिर बने हुए हैं। कॉटन सीड में भी स्थिरता है। नई मांग निकलने से कॉटन कैंडी की कीमतों में 200 रुपए का उछाल आया है।

.

फिलहाल मध्यप्रदेश की मंडियों में कपास में सीमित कारोबार देखा जा रहा है। बेहतर क्वालिटी के कपास की मांग बनी हुई है। जीनर्स के अनुसार, दक्षिण भारत के व्यापारियों और जीनर्स द्वारा भी प्रदेश की मंडियों में खरीदारी की जा रही है। दक्षिण भारत की मांग मजबूत बताई जा रही है।

गुरुवार को नए कपास की आवक 13000 (+2000) से 14000 (+2000) गांठ (एक गांठ = 170 किलोग्राम) की रही। सीमित कारोबार के चलते कपास के भाव 6000 से 7300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर है। कॉटन सीड के भाव भी 2900 से 3150 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बोले जा रहे हैं।

प्रदेश में 9% नमी वाले 73 और 75 आरडी कॉटन के भाव में 200 रुपए की तेजी आई है। 73 आरडी कॉटन के भाव 52400 (+200) से 52700 (+200) रुपए प्रति कैंडी (1 कैंडी=356 किलोग्राम) पर बोले जा रहे हैं। वहीं, 9% नमीयुक्त 75 आरडी कॉटन के भाव भी 200 रुपए बढ़कर 53400 (+200) से 53700 (+200) रुपए प्रति कैंडी पर हैं।

मप्र की स्थिति

  • आवक: 13000 (+2000) से 14000 (+2000) गांठ
  • कपास (नई): 6000 से 7300
  • कॉटन सीड (नया): 2900 से 3150 (नमी के अनुसार)
  • 73 आरडी नया (9% नमीयुक्त): 52400 (+200) से 52700 (+200)
  • 75 आरडी नया (9% नमीयुक्त): 53400 (+200) से 53700 (+200)

मप्र की मंडियों में कपास की कीमत

मंडी कीमत

खेतिया

6500 से 7040

सैलाना

5500 से 7000

जोबट

6500 से 6800

करही

6650 से 6800

बड़वाह

5500 से 6750

खंडवा

6800 से 6871

सेंधवा

6575 से 6775

कुक्षी

5550 से 6600

खरगोन

6600 से 7000

कसरावद 6466 से 6500

#कपस #क #आवक #हजर #गठ #बढ #भव #सथर #नई #मग #नकलन #स #कटन #कड #म #तज #Indore #News
#कपस #क #आवक #हजर #गठ #बढ #भव #सथर #नई #मग #नकलन #स #कटन #कड #म #तज #Indore #News

Source link