Kapil Dev News: कपिल देव का नाम सुनते ही क्रिकेट याद आता है. लेकिन हाल ही में उन्होंने गोल्फ को बढ़ावा देने की बात की. हाल ही में दिल्ली में गोल्फ गेम को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित विश्व समुद्र गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप का बहुप्रतीक्षित 8वां संस्करण का 17 नवंबर 2024 को गुरुग्राम के क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में बहुत बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. यहां खेल, सेलिब्रिटी और कॉर्पोरेट जगत के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया. इस इवेंट में कपिल देव के अलावा बादशाह और रितेश देशमुख जैसे लोग पहुंचे थे.
कपिल देव सारी उम्र खेल सकते हैं ये खेल
कपिल देव ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि की क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने गोल्फ खेलना शुरू किया, क्योंकि गोल्फ के मैदान में भी उन्हें चारों तरफ हरियाली ही नजर आती है. जो उन्हें क्रिकेट से भी कनेक्ट करती है, जिस वजह से उन्हें गोल्फ खेलना बेहद पसंद है.
इसे भी पढ़ें – विराट कोहली भी हैं यहां मिलने वाले छोले भटूरे के फैन, 28 साल पुरानी है दुकान, खाने के लिए तरसते हैं लोग!
उन्होंने बताया कि वो इस खेल को सारी उम्र खेल सकते हैं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि इंडिया में गोल्फ खेल को कैसे देखा जाता है, तो उन्होंने बताया कि 10 सालों इंडियन क्रिकेटर कपिल देव ने लोगों को गोल्फ खेलने के लिए लोगों को किया प्रेरित, कहां इसमें भी बना सकते हैं अपना अच्छा भविष्य.
युवाओं को लेकर कही बड़ी बात
कपिल देव ने आगे कहा की गोल्फ एक अच्छा गेम है, इसे बड़े से लेकर युवाओं तक खेलना चाहिए. जो युवा बिजी है, वह अपना समय निकालकर शाम के समय भी खेल सकते हैं क्योंकि इसे खेलने से आप बेहद फिट रहेंगे, इसके अलावा आप इसमें अपना भविष्य भी बना सकते है.
Tags: Kapil dev, Local18
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 14:36 IST
Source link
#कपल #दव #कय #खलत #ह #गलफ #खद #बतई #वजह #यवओ #क #लए #कह #बड #बत
[source_link