0

कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी: पाकिस्तान से ई-मेल आया, रेमो डिसूजा-राजपाल यादव का भी नाम; 8 घंटे में मांगा जवाब

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

कॉमेडियन कपिल शर्मा को पाकिस्तान से ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। कपिल के अलावा एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी जान की धमकी मिली है।

ई-मेल में लिख गया है- हम आपकी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं। हम आपके ध्यान में सेंसेटिव मामला लाए हैं। ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि इसे बहुत गंभीरता से लें और गोपनियता बनाए रखें।

पाकिस्तान से आए ई-मेल के आखिर में लिखा है- अगर ऐसा नहीं किया तो यह आपके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकता है। हम अगले 8 घंटे में इस ई-मेल का रिएक्शन चाहते हैं। ऐसा नहीं किया तो हम मान लेंगे कि आपने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हम आपके खिलाफ एक्शन लेंगे। हम बिश्नोई नहीं हैं।

कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की मेजबानी करते हैं।

कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की मेजबानी करते हैं।

पुलिस बोली- मामले की जांच की जा रही है

मिली जानकारी के मुताबिक, विष्णु नाम से यह ई-मेल आया है, जिसने यह दावा किया है कि वह सेलिब्रिटीज की एक्टिविटी पर नजर बना हुए है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि कपिल शर्मा, राजपाल यादव या रेमो डिसूजा का इस पर ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

एक्टर राजपाल यादव को आखिरी साल भूल भुलैया 3, वनवास और बेबी जॉन जैसी फिल्मों में देखा गया था।

एक्टर राजपाल यादव को आखिरी साल भूल भुलैया 3, वनवास और बेबी जॉन जैसी फिल्मों में देखा गया था।

राजपाल यादव को पिछले साल मिली थी धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उनसे पहले रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा ने मेल मिलने पर शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं राजपाल यादव को यह मेल पिछले साल 14 दिसंबर को मिला था। उन्होंने 17 दिसंबर को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। यह मेल राजपाल यादव के मेल के स्पैम बॉक्स में पड़ा था।

—————————————-

बॉलीवुड से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

1. रेमो, उनकी पत्नी समेत 5 लोगों पर धोखाधड़ी का केस:डांस ग्रुप का आरोप- 11.96 करोड़ की इनामी राशि हड़पी, कोरियोग्राफर बोले- झूठे हैं आरोप

फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चीटिंग का मामला दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें…

2. रेमो डिसूजा ने धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज किया:कहा- जरूरत पड़ने पर सभी दस्तावेज पेश करेंगे, कोरियोग्राफर की कंपनी ने प्रेस नोट जारी किया

फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चीटिंग का मामला दर्ज किया है। अब इस मामले में सोमवार को रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट (RDEPL) की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया, जिसमें कहा है कि ये सभी खबरें झूठी हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
#कपल #शरम #क #जन #स #मरन #क #धमक #पकसतन #स #ईमल #आय #रम #डसजरजपल #यदव #क #भ #नम #घट #म #मग #जवब
2025-01-23 04:12:13
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkapil-sharma-death-threat-update-pakistan-remo-dsouza-rajpal-yadav-134342661.html