0

कपिल शर्मा शो से खुश नहीं गोविंदा की भांजी रागिनी: बोलीं- कुछ एपिसोड्स कॉम्प्लिमेंट्री में किए थे, अब हर दिन हॉट गर्ल नहीं बन सकती

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह शो में काम कर रही थीं, तो उनका एक्सपीरियंस ज्यादा खास नहीं रहा। उन्हें हर बार सिर्फ एक ही किरदार निभाने के लिए कहा जाता था, जिसे वह रोजाना नहीं कर सकतीं।

हिंदी रश से बातचीत में रागिनी खन्ना ने कहा, ‘द कपिल शर्मा शो’ के मेकर्स ने मुझे शो का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था। लेकिन मेरे पास डेट्स की कमी थी, जिस वजह से मैंने एक-दो एपिसोड्स कॉम्प्लिमेंट्री में किए थे। कपिल शर्मा शो के साथ मेरा अनुभव ज्यादा कुछ खास नहीं था। मुझे बहुत डिस्कम्फर्ट महसूस हुआ करता था।

एक एक्टर के तौर पर मैं स्टैंडअप करने में इंजॉय नहीं करती। मुझे स्टैंडअप देखना पसंद है। मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं। लेकिन उसका हिस्सा बनना नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि मेरा वो सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं है।’

रागिनी ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात यह है कि वहां मेरे लिए एक ही कैरेक्टर लिखा जाता है, जो हॉट गर्ल का होता है। मैंने उनसे पूछा भी था कि हॉट गर्ल का मतलब क्या है? क्या वह लड़की जो ग्लैमरस कपड़े पहनती है और आंखों को सुकून देती है? प्रोडक्शन टीम में मेरी एक दोस्त थी, वह भी हमेशा मुझसे मजाक में कहती थी कि आजा यार एक हॉट गर्ल की परफॉर्मेंस दे दे।’

रागिनी खन्ना ने आगे कहा, ‘जब भी मुझे फेमिनिज्म पर रियलिटी चेक चाहिए होता है, तो मैं उस शो में चली जाती हूं। महिलाओं को आज भी हॉट गर्ल के रूप में देखा जाता है और मैं रोजाना हॉट गर्ल का हिस्सा नहीं बन सकती।’

इस शो में नजर आई थीं रागिनी

बता दें, गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना एक समय टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस थीं। उन्होंने ससुराल गेंदा फूल जैसे शो में काम किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कपल #शरम #श #स #खश #नह #गवद #क #भज #रगन #बल #कछ #एपसडस #कमपलमटर #म #कए #थ #अब #हर #दन #हट #गरल #नह #बन #सकत
2025-03-12 23:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fragini-khanna-share-experience-about-the-kapil-sharma-show-her-character-hot-girl-134632024.html