0

कपूरथला में विदेशी नागरिक गिरफ्तार: जिम्बॉब्वे का रहने वाला, गलत तरीके से बढ़ाई वीजा की अवधि, 7 दिसंबर को लौटना था वापस – Kapurthala News

कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा में गैर-कानूनी ढंग से वीजा अवधि बढ़ाने के मामले में थाना सतनामपुरा पुलिस ने एक विदेशी नागरिक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

.

महेड़ू पुलिस चौकी के इंचार्ज ASI दर्शन सिंह के अनुसार, जब वह पुलिस पार्टी के साथ नानक नगरी में नाकेबंदी पर मौजूद थे तो इस दौरान एक विदेशी युवक को रोका गया, जिसने अपनी पहचान ब्रेन नायकाड जिंशे पुत्र फ्रांसिस नायकाड जिंशे निवासी जिम्बॉब्वे, हाल निवासी 391 गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा के रूप में बताई।

फार्म सी से की छेड़छाड़ उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक को अपने वीजा के दस्तावेज पेश करने को कहा, तो युवक द्वारा अपना पासपोर्ट दिखाया गया। पासपोर्ट पर 7 दिसंबर 2024 तक वीजा की वैधता अंकित थी। इसके बाद युवक को जब सी फॉर्म पेश करने को कहा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

उन्होंने बताया कि जब उसका सी फॉर्म चेक करवाया गया तो पता चला कि उसने जाली सी फॉर्म बनाकर 8 दिसंबर 24 से 7 दिसंबर 2025 तक गैरकानूनी ढंग से अपने वीजा की अवधि बढ़ाई है। ASI दर्शन सिंह के अनुसार विदेशी नागरिक के खिलाफ BNS की धारा 336 (2) के अंतर्गत FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Source link
#कपरथल #म #वदश #नगरक #गरफतर #जमबबव #क #रहन #वल #गलत #तरक #स #बढ़ई #वज #क #अवध #दसबर #क #लटन #थ #वपस #Kapurthala #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/kapurthala/news/kapurthala-foreign-national-arrested-134126186.html