28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हर साल की तरह इस साल भी पूरी कपूर फैमिली ने साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इस दौरान पूरे परिवार ने साथ लंच किया। क्रिसमस के मौके पर लंच का आयोजन दिवगंत एक्टर शशि कपूर के घर पर किया गया। इस मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रीमा कपूर और रणधीर कपूर सहित कई सेलेब्स नजर आए।
बेटी राहा के साथ पहुंचे रणबीर-आलिया
कुणाल कपूर भी दिखे
अगस्त्य नंदा और नव्या नंदा भी आए नजर
नर्स के साथ पहुंचे रणधीर कपूर
नीतू कपूर भी दिखीं
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा भी नजर आए
साल 2024 में दिखाई थी बेटी राहा की पहली झलक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साल 2024 में क्रिसमस के मौके पर ही अपनी बेटी राहा की पहली झलक दिखाई थी। इस साल भी उन्होंने राहा को क्रिसमस के मौके पर पैपराजी से मिलवाया गया। हालांकि, राहा को मीडिया के सामने लाने से पहले आलिया भट्ट ने पैपराजी से शोर न करने के लिए कहा। फिर रणबीर कपूर बेटी को गोद में लेकर आए। राहा भी हंसती-मुस्कुराती हुई मीडिया को पोज देती दिखीं।
साल 2024 में दिखाई थी राहा की पहल झलक
Source link
#कपर #फमल #न #सथ #म #सलबरट #कय #करसमस #बट #क #सथ #दख #रणबरआलय #रह #न #पपरज #स #बल #हय #पप
2024-12-25 10:28:32
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkapoor-family-celebrated-christmas-together-134181527.html