विदिशा के गंजबासौदा में शनिवार को कबूतर पालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी की कैंची मारकर हत्या कर दी। वहीं उसकी पत्नी और बेटे पर भी हमला किया, दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
.
पूरा विवाद कबूतरों द्वारा घर पर गंदगी करने पर हुआ। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, मामला पुराने बस स्टैंड के पीछे बस्ती का है। यहां वाले पन्नालाल अहिरवार का लड़का भाग्यचंद जो एक पैर से विकलांग है, उसको कबूतर पालने का शौक था और उसने अपने घर पर 8 से 10 कबूतर पाल रखे थे। उनके घर के सामने संजू अहिरवार अपनी मां के साथ रहता था। भागचंद के कबूतर संजू के घर पर आकर गंदगी कर देते थे, इसी को लेकर संजू नाराज रहता था। शनिवार दोपहर में इसी बात को लेकर संजू भागयचंद से लड़ने लगा और उसके रात गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने भाग्यचंद्र के साथ मारपीट करने लगा। भागचंद की मां और पिता उसको बचाने आए, तो संजू ने उन पर कैंची से हमला कर दिया।
मां- बेटे गए थाने, पिता की हुई मौत
भागचंद के पिता पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह घर में चले गए, जबकि भागचंद अपनी मां के साथ संजू की शिकायत करने थाने पहुंचा। इसके बाद पुलिस भागचंद और उसकी मां को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल ले जा रही थी, तभी जानकारी मिली की भाग्यचंद के पिता पन्नालाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी संजू को हिरासत में ले लिया।
आरोपी पर पहले से 13 मामले दर्ज हैं
एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि कबूतर को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें संजू ने अपने घर के सामने रहने वाले पन्नालाल के परिवार के साथ मारपीट कर दी थी और उनके ऊपर कैंची से हमला करके उनको घायल कर दिया था, जिसमें पन्नालाल की मौत हो गई है। वहीं, उसकी पत्नी और लड़के को गंभीर चोट आई है। आरोपी संजू को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पुराना आदतन अपराधी है, उसके ऊपर 13 मामले दर्ज है, उसको 2023 में जिला बदर किया जा चुका है, उस दौरान उसने जिला बदर का उल्लंघन किया था, तब उसे गिरफ्तार कर की जेल भेज दिया था। वह दो साल के लिए 50 हजार के बॉन्ड ओवर पर है।
#कबतर #क #लकर #ववद #म #पड़स #न #क #हतय #घर #पर #गदग #मल #त #कच #स #कर #दय #हमल #पतन #और #बट #घयल #Vidisha #News
#कबतर #क #लकर #ववद #म #पड़स #न #क #हतय #घर #पर #गदग #मल #त #कच #स #कर #दय #हमल #पतन #और #बट #घयल #Vidisha #News
Source link