0

कभी खुद थे खिलाड़ी, अब गांव के बच्चों के सिखाकर बना रहा बेहतर खिलाड़ी, फ्री…

कभी खुद थे खिलाड़ी, अब गांव के बच्चों के सिखाकर बना रहा बेहतर खिलाड़ी, फ्री…

Last Updated:

रामपुर के सुनील यादव गांव के बच्चों को कबड्डी सिखाकर बेहतर खिलाड़ी बना रहे हैं. उन्होंने 15-20 पंचायतों और 8-10 स्कूलों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया है.

X

Kabaddi Training

हाइलाइट्स

  • सुनील यादव गांवों में बच्चों को कबड्डी सिखा रहे हैं.
  • 15-20 पंचायतों और 8-10 स्कूलों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया.
  • उनके 15 खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल चुके हैं.

रामपुर: शाहबाद के सुनील यादव गांव के बच्चों को कबड्डी सिखाकर उन्हें बेहतर खिलाड़ी बना रहे हैं. वह अब तक 15 से 20 ग्राम पंचायतों में फ्री ट्रेनिंग दे चुके हैं और 8 से 10 स्कूलों में भी बच्चों को खेल का हुनर सिखा रहे हैं. उनके सिखाए हुए 15 खिलाड़ी अब तक राज्य स्तर पर खेल चुके हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.

कभी खुद थे खिलाड़ी
सुनील खुद भी एक बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं. साल 2018-19 में उन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए हरियाणा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. अब वह चाहते हैं कि गांव के बच्चे भी इसी तरह आगे बढ़ें और उनके सपने पूरे हों.

गांव-गांव जाकर बच्चों को खोजते हैं
सुनील का मानना है कि गांवों में कई ऐसे बच्चे हैं जिनमें खेल की जबरदस्त प्रतिभा है लेकिन सही मार्गदर्शन और साधनों की कमी के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते. इसी वजह से वह गांव-गांव जाकर बच्चों को खोजते हैं उनकी रुचि को समझते हैं और उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू करते हैं.

कबड्डी की नई तकनीकें सीखने के लिए यूट्यूब का लिया सहारा
लॉकडाउन के दौरान सुनील ने कबड्डी की नई तकनीकें सीखने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया. उन्होंने वीडियो देखकर खुद को बेहतर बनाया और जब हालात सामान्य हुए, तो वही तकनीक अपने खिलाड़ियों को सिखाई. उनका कहना है कि कबड्डी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि सेहतमंद रहने का तरीका भी है. इससे शरीर मजबूत होता है आत्मविश्वास बढ़ता है और दिमाग तेज होता है.

हर बच्चा बड़ा खिलाड़ी बन सकता है
सुनील चाहते हैं कि उनके सिखाए हुए बच्चे एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें और अपने गांव जिले और देश का नाम रोशन करें. उनके प्रयासों से जिले में कबड्डी की नई पौध तैयार हो रही है उनका मानना है कि अगर सही दिशा और मेहनत मिले तो गांव का हर बच्चा बड़ा खिलाड़ी बन सकता है.

homesports

कभी खुद थे खिलाड़ी, अब गांव के बच्चों के सिखाकर बना रहा बेहतर खिलाड़ी, फ्री…

[full content]

Source link
#कभ #खद #थ #खलड #अब #गव #क #बचच #क #सखकर #बन #रह #बहतर #खलड #फर..