0

कमला हैरिस ने मां के साथ शेयर की तस्वीर तो लोगों ने सोशल मीडिया पर कर दिया ट्रोल, जानिए वजह

US Election 2024: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के ओर से उम्मीदवार हैं. रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के सामने कमला हैरिस कड़ी टक्कर दे रही हैं. इसी कड़ी में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपनी मां डा. श्यामला गोपान हैरिस के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का भड़क गए. कई यूजर्स ने इसे कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए चुनावी स्टंट बताया.

उपराष्ट्रपति ने तस्वीरें शेयर कर क्या कहा

राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, “मेरी मां, डा. श्यामला गोपालन हैरिस, 19 वर्ष की उम्र में अमेरिका आईं थीं. उनके साहस और दृढ़ संकल्प ने मुझे वो बनाया है जो मैं आज हूं.” 

कमला हैरिस के पोस्ट पर यूजर्स ने दिए तरह-तरह के रिएक्शन

कमला हैरिस के मां के साथ तस्वीरें साझा करने पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘वोट हासिल करने के लिए भारतीय पहचान का इस्तेमाल करना बंद करें. असल में पिछले हफ्ते तक तो आप अश्वेत थीं और अब भारतीय बन गईं.’ दूसरे यूजर ने लिखा कि पिछले हफ्ते तक मैं सोचता था कि आप ब्लैक हो.

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘उप राष्ट्रपति कमला हैरिस अपने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के लिए अपने सरकारी अकाउंट का इस्तेमाल कर रहीं हैं.’ टेक्सास टैमी नाम के एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपकी मां डॉक्टर हैं और पिता एक प्रोफेसर. इसके बावजूद मैं मिडिल क्लास बच्चे की तरह पली. अपने इस झूठ को कबूल करने के लिए शुक्रिया.

वर्षा नाम की एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भारतीय होने के बावजूद आपके भारत के साथ वैसे अच्छे संबंध नहीं हैं, जैसे कि डोनाल्ड ट्रंप के हैं.

यह भी पढ़ेंः US Presidential Election 2024 Live: ‘कमला हैरिस सिर्फ नाम की हिंदू’, जानें अमेरिकी चुनाव से पहले किसने कही ये बात



Source link
#कमल #हरस #न #म #क #सथ #शयर #क #तसवर #त #लग #न #सशल #मडय #पर #कर #दय #टरल #जनए #वजह
https://www.abplive.com/news/world/us-presidential-election-2024-donald-trump-kamala-harris-shared-a-picture-with-her-mother-dr-shyamala-gopalan-harris-2817005