0

करंट लगने से मजदूर की मौत: निर्माणाधीन जेल में पानी टंकी में वाइब्रेटर चलाने के दौरान घटना, परिजनों ने किया हंगामा – Chhindwara News

चांद के चारगांव निवासी 28 वर्षीय राहुल पिता टीकाराम विश्वकर्मा की करंट लगने से शुक्रवार को मौत हो गई। युवक मजदूरी करता था। वह इन दिनों अर्जुनवाड़ी में बन रही जेल के निर्माण में लगा था।

.

पुलिस के अनुसार, आज शाम को राहुल यहां बन रही पानी की टंकी के निर्माण के लिए बायब्रेटर चला रहा था तभी उसे खुले तार की वजह से करंट लग गया। करंट में झुलसता देख साथी मजदूरों ने सप्लाई बंद की और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद मृतक साथी के साथ आए मजदूर जमकर हंगामा मचाने लगे।

वो पीएम नहीं करा शव ले जाने की मांग कर रहे थे लेकिन बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और मामले को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

#करट #लगन #स #मजदर #क #मत #नरमणधन #जल #म #पन #टक #म #वइबरटर #चलन #क #दरन #घटन #परजन #न #कय #हगम #Chhindwara #News
#करट #लगन #स #मजदर #क #मत #नरमणधन #जल #म #पन #टक #म #वइबरटर #चलन #क #दरन #घटन #परजन #न #कय #हगम #Chhindwara #News

Source link