भिंड के देहात थाना अंतर्गत मड्डियन गांव में 35 वर्षीय एक विवाहिता को कूलर से करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
.
पुलिस के मुताबिक मड्डियन गांव में रहने वाली सुनीता पत्नी पहलवान सिंह उम्र 35 साल गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घर के अंदर सफाई कर रही थी, तभी महिला ने कूलर की सफाई की। इस दौरान करंट की चपेट में आ गई। घर पर महिला के बेटा और बेटी ने मां को करंट की चपेट में देखा तो परिवार के लोगों को सूचना दी।
परिजन तुरंत महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
#करट #लगन #स #महल #क #मत #मडडयन #गव #म #कलर #क #सफई #करत #समय #हआ #हदस #Bhind #News
#करट #लगन #स #महल #क #मत #मडडयन #गव #म #कलर #क #सफई #करत #समय #हआ #हदस #Bhind #News
Source link