0

करंट लगने से युवक की मौत, मासूम बेटा-भाई झुलसे: ​​​​​​​दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई के दौरान हादसा – Jabalpur News

जबलपुर में घर की पुताई करने के दौरान करंट से युवक की मौत हो गई। उसका पांच साल का बेटा और 31 साल का छोटा भाई भी गंभीर रूप से झुलस गए। घटना कुंडम थाना के बघराजी चौकी की है।

.

अटल चौक के पास दीपक विश्वकर्मा के परिवार में पत्नी-बेटा, मां-पिता और छोटा भाई है। दिवाली से पहले घर में साफ-सफाई चल रही थी। मूक-बधिर दीपक पहली मंजिल में काम कर रहे थे, इसी दौरान उनको करंट लगा। दीपक के पास ही उनका पांच साल का बेटा दीपांशु भी खेल रहा था, वह भी पिता के साथ करंट की चपेट में आ गया।

दीपांशु की आवाज सुनते ही छोटा भाई चिंटू दूसरे कमरे से दौड़कर मौके पर पहुंचा। अपने भाई – भतीजे को बचाने की कोशिश में वह भी झुलस गया। पड़ोसियों ने 108 सहित बघराजी चौकी प्रभारी को सूचना दी। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

परिवार इसी घर में साफ – सफाई कर रहा था।

लोहे का पाइक हाईटेंशन लाइन से टच हुआ एएसपी प्रदीप शेंडे भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, दीपक एक लोहे का पाइप पकड़े हुए थे। इसकी चपेट में 11 केवी की बिजली की लाइन आ गई। इस वजह से यह हादसा हुआ। दीपक के पिता देवेंद्र विश्वकर्मा पंचायत में कार्यरत हैं। मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

इसी लोहे के पाइप की पकड़ में आया था दीपक उसका बेटा और भाई।

इसी लोहे के पाइप की पकड़ में आया था दीपक उसका बेटा और भाई।

#करट #लगन #स #यवक #क #मत #मसम #बटभई #झलस #दवल #स #पहल #घर #क #सफसफई #क #दरन #हदस #Jabalpur #News
#करट #लगन #स #यवक #क #मत #मसम #बटभई #झलस #दवल #स #पहल #घर #क #सफसफई #क #दरन #हदस #Jabalpur #News

Source link