0

करण जौहर-कार्तिक आर्यन के बीच हुई रैप बैटल: दोनों ने IIFA अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया था; साथ काम करने की अनाउंसमेंट भी की

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करण जौहर ने हाल ही में भूल भुलैया फ्रैंचाइजी को लेकर कार्तिक आर्यन पर तंज कसा था। इस पर एक्टर ने करण को मजेदार तरीके से जवाब दिया। दोनों ने रैप बैटल में एक-दूसरे पर मजेदार तरीके से तंज किए। करण और कार्तिक की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

करण जौहर-कार्तिक आर्यन के बीच हुई रैप बैटल

कार्तिक आर्यन ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। दोनों ने जयपुर में आईफा अवार्ड्स 2025 को होस्ट किया था। अवॉर्ड शो के दौरान ही दोनों के बीच यह रैप बैटल हुई थी।

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में करण जौहर कहते हैं, ‘तुम हो नए स्टूडेंट, मैं एवरग्रीन फैकल्टी हूं, मैं तुम्हें रियल रॉयल्टी से मिलवाता हूं। खान और कपूर अभी भी ओजी हैं, आज कल के हीरो देखो उनकी फ्रेंचाइजी चुरा रहे हैं।’

दोनों ने मजेदार तरीके में एक-दूसरे पर तंज किए

करण का जवाब देते हुए कार्तिक ने रैप किया, ‘फ्रेंचाइजी चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं। मेहनत से काम करता हूं इसलिए फेल नहीं होता। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 भी नहीं चली थी भाई, अपनी मेहनत से मैंने भूल भुलैया 3 बनाई।’ (फ्रेंचाइजी चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं है। मैं अपनी कड़ी मेहनत के कारण सक्सेसफुल होता हूं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 नहीं चली, लेकिन मैंने भूल भुलैया 3 को हिट बनाया)।

अवॉर्ड शो के दौरान हुई दोनों के बीच रैप बैटल

इसके बाद करण ने कार्तिक को उनकी फिल्म शहजादा के फैलियर की याद दिलाते हुए खुद को “किंग मेकर” बताया। कार्तिक ने करण की फ्लॉप फिल्म कलंक को याद करते हुए कहा, ‘टिकट बिक्री देखकर तुमको होती है जलन, हिट हुआ मैं तो क्या हुआ अगर मैं नेपो किड नहीं।’

दोनों ने साथ काम करने की अनाउंसमेंट की

रैप के अंत में दोनों एक-दूसरे पर तंज कसना बंद करते हुए एक साथ काम करने की अनाउंसमेंट करते हैं। कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म के लिए कहते हैं- मेरा कर्मा, आपका धर्मा, ये जोड़ी सुपरहिट है।

साल 2021 में दोनों के बीच विवाद हुआ था

साल 2021 में कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच विवाद हुआ था। जिसके कारण एक्टर ने करण की फिल्म दोस्ताना 2 में काम नहीं किया था। हालांकि अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। धर्मा प्रोडक्शंस ने कार्तिक स्टारर एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है।

साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म

करण जौहर ने पिछले साल क्रिसमस के मौके पर कार्तिक आर्यन के साथ एक मूवी अनाउंस की थी। दोनों साथ में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का टाइटल तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने 50 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#करण #जहरकरतक #आरयन #क #बच #हई #रप #बटल #दन #न #IIFA #अवरडस #क #हसट #कय #थ #सथ #कम #करन #क #अनउसमट #भ #क
2025-03-17 23:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Frap-battle-between-karan-johar-and-kartik-aaryan-134659007.html