26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने बताया है कि एक वक्त ऐसा था कि करण जौहर को अपना घर गिरवी रखना पड़ा था। तब इस बुरे वक्त में अमिताभ बच्चन आगे आए थे। निखिल ने कहा- मुझे याद है कि करण जौहर ने मुझसे कहा था कि एक समय था, जब उन्होंने लाइटें और कैमरा बेच दिया था। उन्होंने अपना घर गिरवी रख दिया था।
इस बुरे वक्त में अमिताभ बच्चन आगे आए थे और करण के पिता यश जौहर से कहा था कि वह उनकी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। यह बातें निखिल आडवाणी ने लहरें रेट्रो के इंटरव्यू में कहीं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/14/collage-58_1739529013.jpg)
शूटिंग बीच में रोककर अमिताभ करण की मां से मिलने पहुंचे थे
निखिल ने कहा, ‘हीरू (करण जौहर की मां) आंटी को हार्ट अटैक आया था। अमित जी, यश अंकल से मिले और उनसे पूछा- हीरू कैसी हैं? वह और हीरू आंटी स्कूल के दिनों से दोस्त थे। यश अंकल ने उन्हें बताया कि वह ब्रीच कैंडी हास्पिटल में एडमिट हैं। फिर अमित जी अपनी शूटिंग छोड़कर अस्पताल में उन्हें देखने गए थे।’
बुरे वक्त में अमिताभ बच्चन ने की मदद
निखिल ने कहा, ‘अस्पताल से आने के बाद अमित जी, यश अंकल से मिले और कहा- एक लड़का है, जिसके साथ मैं एक फिल्म बना रहा हूं। रोमेश इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। लेकिन आप इन्हें फोन करें और बताएं कि मैंने आपकी फिल्म के लिए डेट्स दे दी हैं।
निखिल ने बताया, ‘इस तरह फिल्म अग्निपथ की शुरुआत हुई। अमित जी ने यश अंकल से कहा- मुझे पता है कि तुम किस दौर से गुजर रहे हो। मुझे पता है कि अभी क्या स्थिति है। मैं तुम्हें डेट्स दे रहा हूं। चलो फिल्म शुरू करते हैं।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/14/amitabh-bachchan-and-karan-johar-at-stardust-11020_1739529020.jpg)
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी अग्निपथ
अमिताभ बच्चन की तमाम कोशिशों के बाद भी फिल्म अग्निपथ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। हालांकि इसे बाद में कल्ट का दर्जा मिला। 1990 की इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नीलम कोठारी, टीनू आनंद जैसे कलाकार नजर आए थे।
Source link
#करण #जहर #क #घर #गरव #रखन #पड #थ #अमतभ #बचचन #न #मदद #क #धरम #परडकशन #क #फलम #म #कसट #हए #लकन #कशश #नकम #रह
2025-02-15 03:00:43
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkaran-johar-had-to-mortgage-his-house-134473407.html