18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने करण जौहर को लेटर लिखा है। लेटर में उसने जैकलीन के लिए धर्मा प्रोडक्शन में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। उसने खुद पर लगे सभी आरोपों को झूठा करार दिया है।
सुकेश ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में 50-70 परसेंट की हिस्सेदारी लेने का प्रस्ताव रखा। सुकेश की पीआर टीम की तरफ से शेयर किए गए लेटर में कहा गया है कि करण जौहर इस प्रस्वात को एक्सेप्ट कर लेते हैं, तो डील 48 घंटे के अंदर पूरी हो जाएगी।
सुकेश बोला- उसके इरादे ईमानदार थे
लेटर में यह भी लिखा गया कि धर्मा प्रोडक्शंस इन्वेस्टमेंट की तलाश में था और सुकेश की कंपनी एलएस होल्डिंग्स का लक्ष्य कंपनी के ग्रोथ में मदद करना है। सुकेश ने यह भी कहा कि शायद हालिया विवादों के कारण उसका प्रस्ताव असामान्य लग सकता है। लेकिन उसने जोर देकर कहा कि उसके इरादे ईमानदार थे।
जैकलीन को अपनी लाइफ का प्यार बताया
लेटर में सुकेश ने करण जौहर की तारीफ भी की। उसने करण को अद्भुत इंसान कहा। वहीं जैकलीन को अपनी लाइफ का प्यार बताया। उसने आगे कहा- मेरे लिए फिल्में सिर्फ एक बिजनेस नहीं हैं, बल्कि एक जुनून और भावना है। मैं व्यक्तिगत रूप से फिल्मों का शौकीन हूं।
रिपोर्ट्स में दावा- रिलेशनशिप में थे जैकलीन-सुकेश
बताते चलें कि सुकेश चंद्रशेखर बीते कुछ सालों से जेल में बंद है। उस पर 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप लगे हैं। जांच में सामने आया कि सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस रिलेशनशिप में हैं। सुकेश ने रिलेशनशिप में रहते हुए जैकलीन को कई कीमती तोहफे दिए थे। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को भी जांच के दायरे में लिया गया था। जैकलीन के अलावा सुकेश ने नोरा फतेही को भी कई तोहफे दिए थे। उनसे भी ईडी द्वारा पूछताछ की गई थी।
धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी खरीदेंगे अदार पूनावाला
अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। ये डील 1,000 करोड़ रुपए में होगी। 21 अक्टूबर को कंपनी ने इसकी जानकारी दी।
इस डील के बाद करण जौहर की धर्मा में करीब 50% हिस्सेदारी बचेगी। अभी जौहर के पास धर्मा की 90.7% और उनकी मां हीरू के पास 9.24% हिस्सेदारी है। डील के बाद भी करण जौहर कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। अपूर्व मेहता भी CEO बने रहेंगे।
Source link
#करण #जहर #क #ठग #सकश #न #लख #लटर #जकलन #क #लए #धरम #परडकशस #म #हससदर #खरदन #चहत #ह #खद #पर #लग #आरप #क #नकर
2024-10-22 05:37:54
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fthug-sukesh-wrote-a-letter-to-karan-johar-133845171.html