1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा रिलीज होने के बाद से ही करण जौहर और दिव्या खोसला कुमार के बीच बहस जारी है। दरअसल, दिव्या का आरोप है कि करण जौहर ने उनकी फिल्म सावी को कॉपी कर जिगरा बनाई है। स्क्रिप्ट चुराने के आरोप लगाने के बाद दिव्या ने हाल ही में जिगरा के खाली थिएटर्स की तस्वीरें शेयर कर कहा था कि आलिया ने अपनी फिल्म की टिकटें खरीदीं और फेक कलेक्शन अनाउंस करवाया है। इसके बाद करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर कर दिव्या का नाम लिए बिना उन्हें मूर्ख कहा है।
दिव्या ने बीते दिन पोस्ट में लिखा था, ‘जिगरा देखने सिटी मॉल के पीवीआर गई थी, थिएटर पूरी तरह खाली था। बल्कि हर जगह सभी थिएटर्स खाली जा रहे हैं। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है, खुद ही टिकट खरीदे और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिए। मैं हैरान हूं कि आखिर पेड मीडिया चुप क्यों है? जनता को उल्लू नहीं बनाना चाहिए। झूठ के ऊपर सच है।
इसके जवाब में करण जौहर ने बिना नाम लिए लिखा है, बेवकूफों के लिए खामोश रहना ही सबसे बेहतरीन जवाब है।
दिव्या खोसला ने करण की पोस्ट सामने आने के बाद जवाब में लिखा है, सच्चाई हमेशा इसके खिलाफ खडे़ मूर्खों को भड़का देती है। अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा, जब आप बेशर्मी से दूसरों की चीजों पर हक जमाते हुए उसे चुराते हैं, तो आपको चुप रहकर ही बचना पड़ेगा। आपकी कोई आवाज और रीड़ की हड्डी नहीं होती।
क्या है पूरा मुद्दा?
31 मई 2024 को दिव्या खोसला कुमार की फिल्म सावी रिलीज हुई थी। फिल्म में एक बहन की कहानी थी, जो अपने भाई को बचाने की जद्दोजहद करती है। हाल ही में 11 अक्टूबर को आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म जिगरा रिलीज हुई है, जिसकी स्टोरीलाइन सावी से एकदम मेल खाती है।
जिगरा का ट्रेलर आने के बाद से ही दिव्या की टीम, जिगरा मेकर्स पर सावी की कहानी चोरी करने का आरोप लगा रही है। उनकी पीआर टीम ने एक नोट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।
एक्ट्रेस का आरोप है कि, आलिया ने उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुराई और फिर डायरेक्टर वासन बाला के साथ मिलकर उसमें बदलाव करके ‘जिगरा’ नाम से रिलीज कर दिया।
——————————————-
फिल्म जिगरा से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…
1. मूवी रिव्यू- जिगरा:प्रभाव डालने में नाकाम रहीं आलिया भट्ट, कहानी भी खास नहीं; बस कुछ सीन्स इमोशनल कर सकते हैं
आलिया भट्ट की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जिगरा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वसन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 35 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर पढ़ें…
2. ‘जिगरा’ की रिलीज पर कंगना ने कसा करण-आलिया पर तंज:बोलीं- ‘जब आप कोई वुमन सेंट्रिक फिल्म बर्बाद करते हैं तो आपकी भी नहीं चलती’
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ के रिलीज होने पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कंगना ने वुमन सेंट्रिक सिनेमा के पतन पर बात की है। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#करण #जहर #न #दवय #खसल #क #कह #मरख #जवब #मल #जब #बशरम #स #चरओग #त #चप #रहन #पडग #आलय #सटरर #फलम #जगर #पर #चर #कआरप #लगय
2024-10-13 06:44:58
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/karan-johar-called-divya-khosla-a-fool-after-she-reveal-fake-collection-scam-of-jigra-133798431.html