0

करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने मनाया वैलेंटाइन डे: इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं; फैंस बोले- आप जैसे कपल बहुत कम होते हैं

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 18 में नजर आ चुके एक्टर करण वीर मेहरा ने एक्ट्रेस चुम दरांग के साथ वैलेंटाइन डे मनाया। शुक्रवार को चुम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, चुम दरांग ने अपने इंस्टाग्राम पर छह तस्वीरें शेयर कीं। इसमें एक वीडियो भी है, जिसमें चुम के साथ करण वीर मेहरा नजर आ रहे हैं। इसी दौरान चुम ने करण से पूछा इन रोजेस के लिए क्या कहोगे। इसके जवाब में करण ने कहा, ‘रोजेस आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, आई डोन्ट केयर, आई लव चुम।’ इससे चुम शरमा गईं।

चुम के पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं।’, दूसरे ने लिखा, प्लीज चुम अब आप करण के इजहार का जवाब दो’, तीसरे ने लिखा- ‘गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, आप जैसे कपल बहुत कम होते हैं।’

बता दें, बिग बॉस 18 के दौरान करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने काफी अच्छा बॉन्ड शेयर किया था। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान चुम ने कहा था कि वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वे इस शो में कोई अफेयर करने नहीं आई थीं, क्योंकि यह सिर्फ एक शो है और यहां आपको बहुत सारे लोगों के साथ रहना पड़ता है। हालांकि, बिग बॉस से बाहर आने के बाद देखेंगे, क्या होता है।

—————-

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली

बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो चुका है। कई कंटेस्टेंट्स थे, जो जीत का सपना लेकर शो में आए थे। उनमें से एक मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग भी थीं, जिनका पांचवे नंबर पर एविक्शन हुआ था। दैनिक भास्कर से बातचीत में चुम दरांग ने अपने सफर के बारे में बात की। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#करण #वर #महर #और #चम #दरग #न #मनय #वलटइन #ड #इसटगरम #पर #तसवर #शयर #क #फस #बल #आप #जस #कपल #बहत #कम #हत #ह
2025-02-15 05:59:09
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvalentines-day-karan-veer-mehra-tells-chum-darang-big-boss-18-134478421.html