करनाल के बेटी का MP में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। ससुरालियों ने विवाहिता जान से मारने की धमकी दी है। विवाहिता ने कहा कि शादी के तुरंत बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। गहने उतरवाकर कमरे में भी कैद कर दिया था।
.
तरावडी निवासी पीड़िता की शादी बीती 30 जनवरी को MP के इंदौर के अरविंद के साथ हुई थी। शादी में पीड़िता के माता-पिता ने 20 लाख रुपए खर्च किए और अपनी क्षमता से अधिक दान-दहेज दिया। शादी के बाद पीड़िता को उसके ससुरालियों ने ताने मारने शुरू कर दिए। पति, सास और जेठ ने आरोप लगाया कि शादी में उनके परिवार की उम्मीदें पूरी नहीं की गईं।
पति का दूसरी औरत से संबंध
एक दिन पीड़िता ने अपने पति को किसी अन्य महिला के साथ फोन पर आपत्तिजनक बातें करते हुए पकड़ा। जब उसने इसका विरोध किया, तो पति ने उसे बाल पकड़कर बुरी तरह पीटा। सास और जेठ ने भी इसमें उसका साथ दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़िता के गहने जबरदस्ती उतरवाए गए और जेठ के पास भिजवा दिए गए।
थाना तरावडी।
ससुरालियों ने दी धमकी, मांगे दो लाख
पीड़िता के पिता ने जब ससुरालियों से बात की, तो उन्होंने रिसेप्शन पर खर्च हुए 1 लाख रुपये और दुकान पर पड़े जीएसटी विभाग के छापे के जुर्माने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की। पैसे न देने पर उन्होंने पीड़िता को घर से निकालने की धमकी दी। पीड़िता के भाई ने इंदौर जाकर उसकी दुर्दशा देखी और उसे ससुराल से मायके ले आया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की।
पुलिस में दर्ज हुआ मामला तरावड़ी पुलिस ने पीड़िता के पति अरविंद, सास सुशीला और जेठ कमलेश के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी दीपा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fharyana%2Fkarnal%2Fgharaunda%2Fnews%2Fkarnal-tarawadi-woman-dowry-harassment-134075851.html
#करनल #क #बट #स #म #दहज #परतडन #महल #बल #गहन #उतरवकर #कमर #म #कय #कद #जन #स #मरन #क #द #धमक #Gharaunda #News