0

करनाल के युवक की न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक से मौत: परिजन ने 38 लाख कर्ज लेकर भेजा था; शव को भारत लाने की मांग – Gharaunda News

करनाल के 27 वर्षीय युवक की न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक को रात में खाना खाने के बाद सीने में दर्द हुआ था। परिजनों ने उसे 15 महीने पहले 38 लाख का कर्ज लेकर न्यूयॉर्क भेजा था।

.

मृतक की पहचान कुंजपुरा गांव निवासी मनीष(27) के नाम से हुई है। मनीष के बड़े भाई कर्ण दीप ने बताया कि मनीष न्यूयॉर्क में किराए के कमरे में रहता था। रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई।

सीने में तेज दर्द होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष पहले एक स्टोर पर काम करता था और हाल ही में उसने टैक्सी चलाने का लाइसेंस लिया था।

घर पर विलाप करते हुए परिजन।

घर पर विलाप करते हुए परिजन।

मां-बेटे की अंतिम मुलाकात की चाह

मनीष की मां ने कहा कि वह अपने बेटे को अंतिम बार देखना चाहती हैं। परिवार पर लाखों का कर्ज है और शव को भारत लाने के लिए लाखों रुपए की जरूरत है। उनकी बुआ संतोष का कहना है कि मनीष ने अभी ठीक से कमाना भी शुरू नहीं किया था।

सरकार से शव को भारत लाने की मांग

परिवार के पास अब इतने पैसे नहीं हैं कि वे मनीष का शव भारत ला सकें। उन्होंने शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। परिवार में मनीष के अलावा उसकी दो बहनें और बड़ा भाई हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है, जो कनाडा में रहती है। परिवार अब सरकार से मनीष के शव को भारत लाने की मांग की है।

Source link
#करनल #क #यवक #क #नययरक #म #हरट #अटक #स #मत #परजन #न #लख #करज #लकर #भज #थ #शव #क #भरत #लन #क #मग #Gharaunda #News
https://www.bhaskar.com/local/haryana/karnal/gharaunda/news/karnal-youth-death-heart-attack-in-new-york-134208511.html