कार्यक्रम में सभी महिलाओं को पति के साथ वाला हैंड मेड फोटो गिफ्ट किया गया।
करवाचौथ के अवसर पर शहर के महिला ग्रुप द्वारा करवाचौथ थीम किटी का आयोजन किया गया। इसमें कई प्रतियोगिताएं और गेम्स भी आयोजित किए गए। इस दौरान महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर करवा डेकोरेट सहित अन्य काम किए। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
.
ग्रुप की सदस्य सरिता अग्रवाल ने बताया कि रुचि झा और रानी गोयल ने यह किटी आयोजित की। इसका थीम करवाचौथ रखा गया। शहर के एक निजी होटल में सोमवार शाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी सदस्यों के लिए लाल साड़ी थीम रखी गई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत रैंप वॉक के साथ हुई। इसमें सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने रैंप वॉक किया। साथ ही हाऊजी गेम भी खेला गया। इसके बाद महिलाओं ने सर्किल में बैठकर गानों पर करवाचौथ पूजा की थाली एक दूसरे को देते हुए नाटिका प्रस्तुत की। आयोजन में करवा क्वीन थीम भी रखी गई थी। महिलाएं उसकी सजावट का लाई थीं। इसमें सरिता सोनी को करवा क्वीन चुना गया। उन्हें आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विजेता सरिता अग्रवाल को पुरस्कृत करते आयोजक।
सरिता अग्रवाल ने बताया कि आयोजकों द्वारा इस दिन को यादगार बनाने के लिए एक सुंदर प्रयोग किया गया। आयोजकों ने हर सदस्य का पति के साथ एक हैंड मेड फोटो तैयार कर डेकोरेट किया था। किटी में सभी को वो हैंड मेड फोटो दिया गया। सभी सदस्यों ने इसको काफी सराहा। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आयोजक रुचि झा, रानी गोयल के अलावा सरिता अग्रवाल, रश्मि जैन, निधि दुसाज, भारती अग्रवाल, रजनी जैन, प्रियंका जैन, अलका मित्तल, ऋतु मित्तल, सरिता सोनी, दीपा माधवानी, योगिता अग्रवाल, पूजा जैन सहित सदस्य मौजूद रहीं।
सरिता अग्रवाल सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता की विजेता रहीं।
कार्यक्रम में सरिता सोनी को करवा क्वीन चुना गया।
महिलाओं ने करवा चौथ के गानों पर थाली के साथ नाटिका प्रस्तुत की।
अपनी अपनी मेहंदी दिखाई हुई महिलाएं।
कार्यक्रम में कई गेम्स आयोजित किए गए।
#करवचथ #थम #पर #महलओ #क #कट #परट #सलह #शरगर #करव #कवन #परतयगत #हई #वजतओ #क #कय #परसकत #Guna #News
#करवचथ #थम #पर #महलओ #क #कट #परट #सलह #शरगर #करव #कवन #परतयगत #हई #वजतओ #क #कय #परसकत #Guna #News
Source link