पति ज्ञानदीप प्रमानिक और पत्नी नीना प्रमानिक।
पति और पत्नी का सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है और करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र देव के दर्शन कर उनकी आरती भी उतारती हैं, फिर पति अपने हाथों से व्रत खुलवाकर उन्हें उपहार देते हैं। लेकिन इस करवा चौथ
.
करवा चौथ के दिन बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल सफल किडनी प्रत्यारोपण हुआ।
करवा चौथ के दिन पति ज्ञानदीप प्रमानिक ने जीवन संगिनी नीना प्रमानिक की जान बचाने के लिए किडनी गिफ्ट कर दी है। उनकी पत्नी बीते दो सालों से किडनी की समस्या से जूझ रही थी
पत्नी नीना प्रमानिक दो सालों से किडनी की समस्या से जूझ रही थी।
सफल किडनी प्रत्यारोपण करवा चौथ के दिन बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल, जबलपुर में संपन्न हुआ। इस तरह के किडनी प्रत्यारोपण की सफल श्रंखला के माध्यम से बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल ने एक और जीवन रक्षा कर करवा चौथ के दिन पति-पत्नी के उदास चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। यह सफल किडनी प्रत्यारोपण बड़ेरिया मेट्रोप्राइम अस्पताल के जाने माने नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर विशाल बडेरा एवं किडनी प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर राजेश पटेल द्वारा किया गया। इस किडनी प्रत्यारोपण के बाद दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है।
#करव #चथ #पर #पत #न #दय #जदग #क #गफट #जबलपर #क #असपतल #म #कडन #डनट #कर #पतन #क #बचई #जन #Jabalpur #News
#करव #चथ #पर #पत #न #दय #जदग #क #गफट #जबलपर #क #असपतल #म #कडन #डनट #कर #पतन #क #बचई #जन #Jabalpur #News
Source link