कराची: पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में झगड़े के बाद मंगलवार को एक स्थानीय सुरक्षा गार्ड ने दो चीनी नागरिकों पर गोली चला दी। गोली लगने की वजह से दोनों चीनी नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। यह घटना सिंध प्रांत में कराची के ‘इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग एस्टेट’ क्षेत्र के एक पुलिस थाने में हुई। पुलिस उप महानिरीक्षक अजहर माहेसर ने कहा कि घटना की जांच जारी है।
सुरक्षा गार्ड को किया गया गिरफ्तार
अजहर माहेसर ने कहा कि सुरक्षा गार्ड ने गोली क्यों चलाई इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा गार्ड के साथ बहस के बाद हुई गोलीबारी में दो चीनी नागरिक घायल हुए हैं। असल वजह साफ नहीं हो पाई है, सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
चीनी नागरिकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
गोली लगने से घायल दोनों चीनी नागरिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने अधिकारियों को घटना में शामिल सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार करने और मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
US Election: अंतिम चुनावी रैली में दिखा ट्रंप का अलग अंदाज, भीड़ के सामने किया डांस
US Presidential Election: कब पता चलेगा किसने जीता चुनाव, यहां जानें अहम सवालों के जवाब
Latest World News
Source link
#करच #म #गरड #न #चन #नगरक #क #मर #गल #जन #पलस #न #कय #कह #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistani-guard-shoots-two-chinese-nationals-in-karachi-2024-11-05-1088524