0

कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन: 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, 70 को पुरस्कृत किया गया – Sehore News

मास्टर ऑफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 से अधिक बच्चों ने भाग किया। इसमें 70 बच्चे सफल रहे। जिन्हें पुरस्कृत किया गया।

.

यह प्रतियोगिता मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में कराई गई। वहीं, विमला ठाकुर और त्रयंबक ठाकुर ने जज की भूमिका निभाई।

इस प्रतियोगिता में सीहोर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के तत्वाधान में खिलाड़ियों को मंच देने के लिए बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में कलर बेल्ट हासिल करने में सबसे अधिक कराटे खिलाड़ी शहर के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के रहे।

एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर ने कहा कि ब्लैक बेल्ट हासिल करना बहुत आसान नहीं है। ऐसा करने के लिए वर्षों के समर्पण और अभ्यास की आवश्यकता होती है। ब्लैक बेल्ट हासिल करना आपको उस किसी भी चीज से आगे ले जाएगा, जिसके लिए आपने खुद को सक्षम माना होगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Forganizing-karate-colour-belt-competition-134170955.html
#करट #कलर #बलट #परतयगत #क #आयजन #खलडय #न #लय #हसस #क #परसकत #कय #गय #Sehore #News