0

कराटे के क्षेत्र में जमुई के लाल ने किया कमाल, जीत चुके हैं कई मेडल, बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला यह अवार्ड

कराटे के क्षेत्र में जमुई के लाल ने किया कमाल, जीत चुके हैं कई मेडल, बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला यह अवार्ड

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Sports News: मो. जाबिर जमुई जिले के झाझा के रहने वाले हैं और अपने कराटे करियर की शुरुआत फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को देख कर की थी. जाबिर के माता-पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा कराटे करें. जाबिर पटना विश्वव…और पढ़ें

X

काफी प्रतिभावान खिलाड़ी है जमुई के जाबिर 

हाइलाइट्स

  • मो. जाबिर को रानी लक्ष्मीबाई खेल रत्न पुरस्कार मिला.
  • जाबिर ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते.
  • अक्षय कुमार को देखकर जाबिर ने कराटे करियर चुना.

जमुई. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्मों में एक्शन करते देखा तो बचपन में ही कराटे की चाहत जाग उठी. इस बचपन की चाहत को अपना प्रोफेशन बना लिया और इस दिशा में लगातार काम करने लगे. आखिरकार युवक की मेहनत ऐसी रंग लाई और बड़े सम्मानित पुरस्कार से नवाजा गया. दरअसल, जमुई जिले के रहने वाले मो. जाबिर को कराटे के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. गौरतलब है कि मो जाबिर जमुई जिले के झाझा के रहने वाले हैं तथा कराटे के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सीवान में रानी लक्ष्मीबाई खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

फिल्म अभिनेता को देखकर कर रहे हैं कराटे

मो. जाबिर जमुई जिले के झाझा के रहने वाले हैं तथा उन्होंने अपने कराटे करियर की शुरुआत फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को देख कर की थी. जाबिर के माता-पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा कराटे करें, लेकिन जाबिर ने बचपन में अक्षय कुमार को फिल्मों में एक्शन करते हुए देखा था और इसी कारण उन्होंने कराटे को ही अपना करियर बनाने का सोच लिया था. माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध जाकर उन्होंने कराटे को अपने करियर के रूप में चुना और लगातार अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगे. धीरे-धीरे उन्होंने इसकी तैयारी की और नियमित रूप से वह कराटे के प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगे. जाबिर अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं तथा कई घंटे लगातार वह प्रैक्टिस भी करते हैं. उनके इसी मेहनत को अब मुकाम मिला है और उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है.

अब तक कई प्रतियोगिताओं में जीत चुके हैं पदक

बताते चलें कि मो. जाबिर कराटे के क्षेत्र में लगातार अच्छा करते रहे हैं और वह पटना विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था और इसी वर्ष नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भी उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया था. जाबिर इस से पहले वर्ष 2017 में श्रीलंका में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में भी भाग लेने गए थे, जहां उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था. इसके साथ ही वर्ष 2018 तथा 2023 के एशियाई गेम्स के संभावित लिस्ट में भी इनका नाम सामने आया था. वर्ष 2018 में चीन में आयोजित विश्व कराटे सीरीज में उन्होंने हिस्सा लिया था. 2019 में तुर्की और 2022 में इजिप्ट में आयोजित विश्व कराटे सीरीज में भी इन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

homesports

जमुई के लाल को खेल के क्षेत्र में मिला बड़ा सम्मान, जीत चुके हैं कई मेडल

[full content]

Source link
#करट #क #कषतर #म #जमई #क #लल #न #कय #कमल #जत #चक #ह #कई #मडल #बहतर #परदरशन #क #लए #मल #यह #अवरड