0

करीला मंदिर में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, जांच शुरू: भोपाल आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, कहा- जल्द तैयार की जाएगी रिपोर्ट – Ashoknagar News

अशोकनगर के करीला मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में हुई चूक की जांच शुरू हो गई है। बुधवार को रंगपंचमी के अवसर पर जब मुख्यमंत्री मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, तभी लोहे की सीढ़ियां अचानक टूट गईं। गनीमत रही कि सुर

.

घटनास्थल पर पहुंची जांच टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को भोपाल के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अंशुमान यादव ने मौके का निरीक्षण किया। उनके साथ ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना भी मौजूद रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के साथ बैठक कर पूरी घटना की समीक्षा की।

वीआईपी मार्ग और सुरक्षा इंतजामों की जांच

आईजी अंशुमान यादव ने कई घंटों तक स्थल का निरीक्षण किया और वीआईपी मार्ग एवं टूटी हुई सीढ़ियों की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि यह गंभीर सुरक्षा का मामला है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

#करल #मदर #म #मखयमतर #क #सरकष #म #चक #जच #शर #भपल #आईज #न #घटनसथल #क #नरकषण #कय #कह #जलद #तयर #क #जएग #रपरट #Ashoknagar #News
#करल #मदर #म #मखयमतर #क #सरकष #म #चक #जच #शर #भपल #आईज #न #घटनसथल #क #नरकषण #कय #कह #जलद #तयर #क #जएग #रपरट #Ashoknagar #News

Source link