कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को लेकर की चर्चा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी 16 दिसंबर को कर्ज, क्राइम और करप्शन के खिलाफ भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी। इस आंदोलन के लिए भिंड शहर जिला कांग्रेस ने वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। यह जानकारी शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा न
.
नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बताया कि वार्ड प्रभारियों को अपने-अपने वार्ड में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता से संपर्क करने का जिम्मा सौंपा गया है। यह प्रभारी जनता को इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर जिला प्रभारी बैजनाथ कुशवाहा और जिला सह प्रभारी संजय राठौर कर रहे हैं।
वार्ड प्रभारियों की सूची घोषित
प्रभारियों में प्रमुख रूप से हिम्मत सिंह हरिऔध, राहुल सिंह कुशवाह, बृजेंद्र सिंह भदोरिया, बलराम जाटव, सतपाल अगरेया, दर्शन सिंह तोमर, दीपचंद तिवारी और अन्य को शामिल किया गया है। कुल 39 वार्ड प्रभारियों को इस अभियान के तहत जिम्मेदारी दी गई है।
कांग्रेस का कड़ा रुख
प्रदेश कांग्रेस द्वारा यह आंदोलन राज्य में बढ़ते कर्ज, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पार्टी ने इसे जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई बताया है।
वार्ड प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करते हुए जनता को जागरूक करना होगा, ताकि अधिक से अधिक लोग भोपाल जाकर इस आंदोलन में शामिल हो सकें। कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ एक ऐतिहासिक कदम करार दिया है।
#करज #करइम #और #करपशन #क #खलफ #कगरस #क #आदलन #परदशभर #क #करयकरत #करग #वधनसभ #क #घरव #भड #म #वरड #परभर #नयकत #Bhind #News
#करज #करइम #और #करपशन #क #खलफ #कगरस #क #आदलन #परदशभर #क #करयकरत #करग #वधनसभ #क #घरव #भड #म #वरड #परभर #नयकत #Bhind #News
Source link