शिवपुरी के शक्तिपुरम कॉलोनी में पिछले साल मार्च महीने में हुए सुसाइड केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। करीब 10 महीनों की जांच के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
.
जानकारी के अनुसार, 5 मार्च 2024 को गणेश शंकर पांडेय ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान मृतक की पत्नी आरती पांडेय, बेटे शुभम पांडेय और बड़े भाई दयाशंकर पांडेय ने पुलिस को अपने बयानों में आरोप लगाया कि कुछ लोग गणेश पर उधारी के पैसे चुकाने का दबाव बना रहे थे।
दो डायरियों ने खोला राज
जांच के दौरान पुलिस को मृतक के घर से दो डायरियां मिलीं। इन डायरियों में बैंक चेक नंबर और उधारी से संबंधित विवरण लिखे थे। पड़ताल में सामने आया कि गणेश शंकर पांडेय ने व्यापार में घाटा होने के कारण कुछ लोगों से लाखों रुपए उधार लिए थे। इसके बदले उन्होंने गारंटी के तौर पैसे देने वालों को बैंक चेक दिए थे। गणेश ने कुछ लोगों का कर्ज चुकता कर दिया था, लेकिन बाकी लोगों ने पैसे की मांग करते हुए गणेश को धमका रहे थे। इन धमकियों गणेश ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया था।
इन पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- धर्मवीर भारद्वाज ( निवासी वार्ड 7, बैराड़)
- पंकज भारद्वाज (निवासी छत्री रोड)
- विवेक भार्गव (निवासी डबरा)
- अखिलेश महादुले (निवासी धाकड़ मोहल्ला, मनियर)
- देवेंद्र दूबे (निवासी मनियर)
- सुनील यादव उर्फ सीटू यादव (निवासी शिव कॉलोनी)
- जगदीश दूबे (निवासी टोल टैक्स के सामने)
- प्रवीण भार्गव (निवासी सिटी सेंटर, ग्वालियर)
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की दुष्प्रेरण संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
#करज #म #डब #यवक #न #कय #थ #ससइड #द #डयरय #नखल #रज #लग #पर #कस #दरज #Shivpuri #News
#करज #म #डब #यवक #न #कय #थ #ससइड #द #डयरय #नखल #रज #लग #पर #कस #दरज #Shivpuri #News
Source link