खंडवा में कर्ज में डूबे एक व्यवसायी ने आर्थिक तंगी और सूदखोरों के दबाव से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि वह सूदखोरों और प्रॉपर्टी ब्रोकर की प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान था। मामला उस समय और तूल पकड़ गया जब
.
रविवार को अमन नगर कॉलोनी निवासी नसीब पिता हाजी कय्यूम (व्यवसायी) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था और सूदखोरों की धमकियों से परेशान था।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया। इसी दौरान मृतक के मोबाइल पर एक देनदार व्यापारी का मैसेज आया कि “दोपहर के 12 बज गए हैं”। यह पढ़ते ही परिजन भड़क गए और उन्होंने सूदखोरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए दफनाने की प्रक्रिया रोक दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
व्यापारी ने दी सफाई, कहा- “नसीब ने खुद समय मांगा था”
मृतक के मोबाइल में “छोटू” नाम से सेव नंबर से मैसेज आया था, जिसे जसवाड़ी रोड स्थित सरिया-सीमेंट कारोबारी सिद्धांत जायसवाल का बताया गया।
सिद्धांत जायसवाल ने कहा,
नसीब ने मुझसे सरिया-सीमेंट उधारी में लिया था और 2.58 लाख रुपये बकाया थे। उसने खुद शनिवार को मैसेज कर कहा था कि रविवार दोपहर 12 बजे तक पेमेंट कर देगा। मैंने सिर्फ उसे समय याद दिलाने के लिए मैसेज किया था।
प्रॉपर्टी ब्रोकर पर जबरन जमीन हड़पने का आरोप
परिजनों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर सुनील बिसेन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि नसीब ने बिसेन से पैसे उधार लिए थे, लेकिन चुका नहीं सका। इसी दौरान बिसेन ने उसकी चार एकड़ जमीन (जिसकी कीमत करोड़ों रुपए थी) मात्र 8 लाख रुपए के बदले हड़प ली।
परिजनों का आरोप है कि बिसेन ने नसीब से मारपीट कर जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवा ली, जिसके बाद वह मानसिक तनाव में था और इस सदमे को झेल नहीं पाया।
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
#करज #स #परशन #करबर #न #क #आतमहतय #कबरसतन #म #भ #आय #दनदर #क #मसज #परजन #न #सदखर #पर #परतडन #क #आरप #लगय #Khandwa #News
#करज #स #परशन #करबर #न #क #आतमहतय #कबरसतन #म #भ #आय #दनदर #क #मसज #परजन #न #सदखर #पर #परतडन #क #आरप #लगय #Khandwa #News
Source link