आयुक्त कोष एवं लेखा मध्य प्रदेश ने 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की वृद्धि के आधार पर करीब 7.50 लाख कर्मचारियों को 4 समान किस्तों में एरियर देने की प्रोसेस तय कर दी है। एरियर की गणना ‘एरियर केल्कुलेशन शीट’ से की जाएगी। अक्टूबर की किस्त दे
.
निर्देश में कहा गया है कि अक्टूबर में देय डीए के एरियर का जेनरेशन करने के लिए’पे-रोल एरियर केल्कुलेशन’ (इंटरनल प्रोसेस) का चयन किया जाएगा। दरअसल, शासन ने डीए का नगद लाभ अक्टूबर 2024 से दिया है पर रोशन के त्योहार दिवाली के मद्देनजर अक्टूबर का वेतन 25 से 29 अक्टूबर के बीच ही वितरित कर दिया गया। जबकि डीए देने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को की। इसलिए अक्टूबर को एरियर अलग से दिया जा रहा है। वहीं दिसंबर 2024 और जनवरी, फरवरी, मार्च 2025 में समान किस्तों में डीए का 9 माह का एरियर दिया जाएगा। इसकी प्रोसेस भी समान रहेगी।
डीडीओ को सूचित करने के निर्देश
आयुक्त कोष एवं लेखा ने जिला कोषालय अधिकारियों से कहा है कि एरिसर देने की प्रोसेस की जानकारी अधिनस्थ कोषालय और विभागों में पदस्थ आहरण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को दें। ताकि एरियर की गणना और भुगतान में कोई समस्या न आए।
#करमचरय #क #डए #क #एरयर #दन #क #परसस #तय #दसबर #म #मलग #एरयर #क #पहल #कसत #अकटबर #क #डए #क #परसस #भ #शर #Bhopal #News
#करमचरय #क #डए #क #एरयर #दन #क #परसस #तय #दसबर #म #मलग #एरयर #क #पहल #कसत #अकटबर #क #डए #क #परसस #भ #शर #Bhopal #News
Source link