0

कलेक्टर-एसपी ने ली स्कूल संचालकों की बैठक: विद्यालयों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड रखने के दिए निर्देश – Vidisha News

विदिशा में स्कूल कॉलेज में छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने जिले के स्कूल संचालकों की एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की। जिसमें जिले के स्कूलों के संचालक शामिल हुए।

.

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और विद्यालयों की कार्यप्रणाली में सुधार लाना। पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने बैठक में विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, कंट्रोल रूम बनाने, साफ-सफाई रखने, वाहनों की जांच करने और पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश स्कूल कॉलेज संचालकों को दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी आर.के ठाकुर सहित जिले के स्कूल कॉलेजों के संचालक मौजूद थे। कलेक्टर-एसपी ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और विद्यालयों में अनुशासन बनाए रखने के लिए विद्यालयों और कॉलेजों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए।

स्कूल-कॉलेजों को यह इंतजाम करने होंगे

सीसीटीवी कैमरे: स्कूल और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

कंट्रोल रूम: विद्यालयों में कंट्रोल रूम बनाए जाएं और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं।

साफ-सफाई और पेयजल: स्कूल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो।

कर्मचारियों की जांच: स्कूल के सभी कर्मचारियों और वाहन चालकों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जाए।

वाहनों की जांच: स्कूल के वाहनों की नियमित जांच की जाए और छात्रों की संख्या सीमित रखी जाए।

दुर्व्यवहार पर रोक: विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिकायत पेटी: विद्यालयों में गुप्त शिकायत के लिए शिकायत पेटी लगाई जाए।

पुलिस सहयोग: विद्यालयों को पुलिस के साथ मिलकर काम करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

#कलकटरएसप #न #ल #सकल #सचलक #क #बठक #वदयलय #क #सरकष #क #लकर #ससटव #कमर #सरकष #गरड #रखन #क #दए #नरदश #Vidisha #News
#कलकटरएसप #न #ल #सकल #सचलक #क #बठक #वदयलय #क #सरकष #क #लकर #ससटव #कमर #सरकष #गरड #रखन #क #दए #नरदश #Vidisha #News

Source link