भोपाल में कलेक्टर गाइडलाइन 2025-26 में जमीनों की कीमत में औसतन 18% बढ़ोतरी का प्रस्ताव बुधवार को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजा जाएगा। 1 अप्रैल से नई दरें लागू होनी हैं। 31 मार्च तक पुरानी दरों पर रजिस्ट्री कराई जा सकेगी। बता दें कि शहर में 2887 लो
.
कोलार और होशंगाबाद रोड पर बढ़ोतरी को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां आई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 200 से 300% तक की वृद्धि पर बैठक में चर्चा होगी। संभावना है कि इस वृद्धि को आंशिक रूप से वापस लिया जा सकता है। 2011-12 में जमीनों के दाम में 31.50% की बढ़ोतरी हुई थी। इस बार औसतन 18% वृद्धि प्रस्तावित है। ग्रामीण क्षेत्रों में दरें 300% तक बढ़ सकती हैं।
भोपाल जिले में लोकेशन की संख्या 3883 से घटाकर 2885 कर दी गई हैं। 1283 लोकेशन पर गाइडलाइन दरें बढ़ाने का प्रस्ताव है, जबकि 1601 लोकेशन पर दरें जस की तस रहेंगी। 7 नई लोकेशन जोड़ी गई हैं। पिछले साल 1443 लोकेशन पर 7.19% की औसत बढ़ोतरी की गई थी।
#कलकटर #गइडलइन #आज #कदरय #मलयकन #बरड #क #भजग #परसतव #Bhopal #News
#कलकटर #गइडलइन #आज #कदरय #मलयकन #बरड #क #भजग #परसतव #Bhopal #News
Source link