0

कलेक्टर ने अधिकारियों को सम्मानित किया: सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में ए ग्रेड लाने पर प्रशस्ति पत्र दिया – Anuppur News

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मंगलवार को नवंबर महीने में सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में ए ग्रेड स्थान प्राप्त करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

.

इन अधिकारियों का किया सम्मान

कलेक्टर ने योजना सांख्यिकीय अधिकारी डी.के. अहिरवार, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक के.के. सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते को सम्मानित किया।

इसके अलावा ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.पी. गोस्वामी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एच.एस. धुर्वे, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. ए.पी. पटेल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास दिलीप कुमार पांडेय, परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गौतम, सहकारिता विभाग की उपायुक्त सुनीता गोठवाल एवं उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fanuppur%2Fnews%2Fthe-collector-honored-the-officers-134253170.html
#कलकटर #न #अधकरय #क #सममनत #कय #सएम #हलपलइन #रकग #म #ए #गरड #लन #पर #परशसत #पतर #दय #Anuppur #News