अशोकनगर कलेक्टर सुभाष द्विवेदी अपने परिवार के साथ दीपावली से पहले बुधवार को चंदेरी के खानपुर गांव की आदिवासी बस्ती पहुंचे। आदिवासियों के परिवार के बीच जाकर उनके साथ दीपावली मनाई। उन्हें मिठाई, पटाखे, दीपक, तेल और लक्ष्मी पूजन की संपूर्ण सामग्री बांटी
.
मिट्टी के दीपकों को बढ़ावा देने की अपील- दीपावली के अवसर पर कलेक्टर ने मिट्टी से बने स्वदेशी दीपकों को खरीदने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने स्थानीय कुम्हारों के बनाए दीपकों को खुद भी खरीदा और समाज के अन्य लोगों से भी इसे अपनाने का आग्रह किया।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा की दीपावली की सामग्री खरीदकर जरूरतमंदों को वितरित करना इससे जो हमारे स्थानीय निर्माता है उनकी आर्थिक स्थिति समृद्ध होगी और जो उनका उपयोग करेगा उनको आनंद की अनुभूति होगी ।
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने न केवल खुद, बल्कि अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मिट्टी के देशी दीपक खरीदवाये। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ नेहा जैन, एसडीएम रचना शर्मा, तहसीलदार दिलीप दरोगा सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।
#कलकटर #न #आदवस #बसत #पहचकर #मनय #तयहर #अधकरय #क #सथ #बट #उपहर #मटट #क #दपक #क #बढव #दन #क #अपल #Ashoknagar #News
#कलकटर #न #आदवस #बसत #पहचकर #मनय #तयहर #अधकरय #क #सथ #बट #उपहर #मटट #क #दपक #क #बढव #दन #क #अपल #Ashoknagar #News
Source link