शिवपुरी में 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य का निरीक्षण न करने पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग पोहरी में पदस्थ एलएचव्ही स्वरूपी मांझी को निलंबित करने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एव
.
दरअसल, सीनियर सिटीजन और बीडब्लूसी वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर मध्यप्रदेश शासन खासा संजीदा है। वहीं, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता पर लिया हुआ है। जिसके चलते वह स्वयं गांव-गांव जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं पूर्व में भी उनके निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा कठोर कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में आयुष्मान कार्ड की मॉनिटरिंग कार्य में अनुपस्थित रहने पर स्वास्थ्य विभाग के पोहरी विकासखंड में पदस्थ एलएचव्ही स्वरूपी मांझी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि में स्वरूपी मांझी का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस रहेगा।
#कलकटर #न #एलएचव #क #कय #नलबत #आधर #करड #बनन #म #बरत #थ #लपरवह #सएमएचओ #क #परसतव #पर #हई #कररवई #Shivpuri #News
#कलकटर #न #एलएचव #क #कय #नलबत #आधर #करड #बनन #म #बरत #थ #लपरवह #सएमएचओ #क #परसतव #पर #हई #कररवई #Shivpuri #News
Source link