नीमच में बुधवार को कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने शासकीय प्रोजेक्ट्स के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने झंझरवाड़ा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के पास सी.एम.राईज स्कूल के लिए आवंटित शासकीय भूमि पर पहुंच, स्कूल पहुंच मार्ग और
.
इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस से लगी हुई पिपलियाबाग रोड़ पर मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड को आवासीय कॉलोनी के लिए प्रस्तावित भूमि पर पहुँचकर उसका निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने नीमच की हवाई पट्टी के लिए भविष्य में किए जाने वाले विस्तार कार्यों के लिए उपलब्ध जमीन और उपयुक्तता का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस दौरान एस.डी.एम. ममता खेड़े तहसीलदार संजय मालवीय, राजस्व टीम, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा और पी.आई.यू के सहायक यंत्री रिंकु चौहान मौजूद रहे।
#कलकटर #न #कय #भम #क #नरकषण #हवई #पटट #क #वसतर #क #लए #अधकरय #क #दए #नरदश #Neemuch #News
#कलकटर #न #कय #भम #क #नरकषण #हवई #पटट #क #वसतर #क #लए #अधकरय #क #दए #नरदश #Neemuch #News
Source link