0

कलेक्टर ने किया हॉकर्स जोन का निरीक्षण: व्यापारियों ने समस्या बताईं तो बोले- यकीन मानिए यहां आपको अच्छा लगेगा – Bhind News

भिंड शहर के हॉकर्स जोन में हाथठेला चालक शिफ्ट हो चुके हैं। इस वजह से शहर के सदर बाजार में लगने वाले जाम से राहगीरों को निजात मिल गई है। रविवार शाम कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव हाकर्स जोन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कुछ फुटपाथियों ने कलेक्टर से

.

कलेक्टर ने ठेला चालकों से बात कर उनकी समस्याएं पूछी। साथ ही हाकर्स जोन के गेट पर बने सुलभ कॉम्प्लेक्स को खुलवाने, पीने के पानी की व्यवस्था कराने, लाइट, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नपा सीएमओ यशवंत वर्मा को निर्देशित किया। कलेक्टर ने हाकर्स जोन के गेट के पास खड़ी कार को देख, ड्राइवर को बुलाया, वाहन न खड़े करने की हिदायत दी। बगल में संचालित होटल के टीनशेड को हटाने को लेकर होटल संचालक को निर्देशित किया गया। कलेक्टर के साथ नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि भी मौजूद रहे।

बाजार में लगाए नो-पार्किंग जोन का बोर्ड कलेक्टर ने नपा सीएमओ को निर्देशित करते हुए कह कि बाजार से ठेले तो हट गए हैं, लेकिन डिवाइडर के बीच में अव्यवस्थित तरीके से दोपहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग हो रही है। बाजार में नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगाएं। साथ ही बाजार में वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए।

#कलकटर #न #कय #हकरस #जन #क #नरकषण #वयपरय #न #समसय #बतई #त #बल #यकन #मनए #यह #आपक #अचछ #लगग #Bhind #News
#कलकटर #न #कय #हकरस #जन #क #नरकषण #वयपरय #न #समसय #बतई #त #बल #यकन #मनए #यह #आपक #अचछ #लगग #Bhind #News

Source link