खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संचालित उचित मूल्य दुकानों से सम्मिलित पात्र परिवारों को वितरण हेतु आवंटित खाद्यान्न, शक्कर एवं नमक के दर्शित स्टाक एवं दुकान में उपलब्ध भौतिक स्टाक का सत्यापन करने के लिये दल गठित किया गया है।
.
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने हनुमना, मऊगंज व नईगढ़ी तहसील के लिये संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/नायब तहसीलदार, प्रबंधक सहकारी समिति के अतिरिक्त मुन्नालाल साकेत सहकारिता विस्तार अधिकारी को दल में शामिल किया है।
इसके साथ ही हनुमना तहसील के लिए गठित दल में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, मऊगंज के दल में जयराम जाटव तथा नईगढ़ी के दल में अनमोल जैन को भी शामिल किया गया है।
#कलकटर #न #जर #कए #नरदश #उचत #मलय #दकन #क #मलक #सतयपन #हत #दल #गठत #Mauganj #News
#कलकटर #न #जर #कए #नरदश #उचत #मलय #दकन #क #मलक #सतयपन #हत #दल #गठत #Mauganj #News
Source link