0

कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण: कम तुलाई पर पेनाल्टी लगाने कहा, वारदाने मंगवाने दिए निर्देश – Mauganj News

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गुरुवार शाम नईगढ़ी अन्तर्गत धान खरीदी केन्द्र बहुती का निरीक्षण किया और किसानों से बात की। उन्होंने केन्द्र में व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली। कलेक्टर ने उपार्जित धान की अपने समक्ष तुलाई कराई और निर्देश दिए कि कम तुलाई पर

.

उन्होंने खरीदी केन्द्र में वारदानों की कमी पर संबंधितों को निर्देश दिए कि अतिरिक्त वारदानें तत्काल मंगाए जाए। कलेक्टर ने किसानों से सहयोग की अपेक्षा भी की।

भ्रमण के क्रम में कलेक्टर ने रघुनाथ गंज में उद्यान विभाग अन्तर्गत संचालित रोपणी का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बी.पी. पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी योगेश पाठक उपस्थित रहे।

#कलकटर #न #धन #खरद #कनदर #क #कय #नरकषण #कम #तलई #पर #पनलटलगनकह #वरदन #मगवन #दए #नरदश #Mauganj #News
#कलकटर #न #धन #खरद #कनदर #क #कय #नरकषण #कम #तलई #पर #पनलटलगनकह #वरदन #मगवन #दए #नरदश #Mauganj #News

Source link