गुना कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल ने गुरुवार को महोदरा के सरकारी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की। कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि बड़े होकर वे क्या बनना चाहते हैं। कुछ बच्चों ने इंजीनियर, डॉक्ट
.
कलेक्टर ने बच्चों से स्कूल, घर और आसपास सफाई रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को फल और बिस्किट भी बांटे।
स्कूल का जायजा लिया
कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल ने एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय महोदरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से गिनती, पहाड़े, विद्यालय और शिक्षकों के नाम के बारे में सवाल पूछे और उनके शैक्षिक स्तर का आंकलन किया।
स्वच्छता का संकल्प
इस दौरान कलेक्टर ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए विद्यालय, घर एवं आसपास में स्वच्छता बनाने तथा पौधरोपण का संकल्प दिलाया। कलेक्टर की इस पहल से विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
बच्चों से पूछा, सरपंच कौन बनेगा?
कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि बड़े होकर इंजीनियर कौन बनेगा? इसपर कुछ विद्यार्थियों ने हाथ उठाए। किसी ने कहा कि वह डॉक्टर बनेगा। तभी कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि अच्छा ये बताओ सरपंच कौन बनेगा? इस पर किसी भी विद्यार्थी ने हाथ नहीं उठाया।
कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए।
खेरीखाता का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर ने जनपद पंचायत गुना अंतर्गत खेरीखाता का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम शिवानी पांडे, सीईओ जनपद गौरव खरे, तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया, नायब तहसीलदार एमएल पंथी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग बी सिसौदिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#कलकटर #न #महदर #सकल #क #बचच #स #क #मलकत #पछ #बड #हकर #सरपच #कन #बनग #सवचछत #क #सकलप #दलय #Guna #News
#कलकटर #न #महदर #सकल #क #बचच #स #क #मलकत #पछ #बड #हकर #सरपच #कन #बनग #सवचछत #क #सकलप #दलय #Guna #News
Source link