छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज 2025 के लोकल हॉलीडे घोषित कर दिए हैं। उन्होंने देर शाम आदेश जारी करते हुए जिले में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 01 अक्टूबर को महानवमी पर्व और 22 अक्टूबर को भाईदूज, दीपावली के दूसरे दिन के त्योहार के लिये लोकल अवकाश
.
दरअसल शासकीय अवकाश के अलावा इन तीन त्योहार पर लोकल हॉलीडे रहेंगे। हालांकि लोकल हॉलीडे के दिन ट्रेजरी कार्यालय में अवकाश नहीं रहेगा।
दरअसल राज्य शासन के निर्देश में लोकल हॉलिडे घोषित करने के निर्देश दिए गए थे इसी के परिपालन में कलेक्टर ने आज आदेश जारी किए हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fthe-collector-declared-3-local-holidays-134225991.html
#कलकटर #न #सल #क #लकल #हलड #कए #घषत #छदवड़ #म #गणश #चतरथ #महनवम #और #भई #दज #क #दन #रहग #अवकश #Chhindwara #News