अनूपपुर के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गुरुवार को होली त्योहार को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर पंचोली ने अनुविभागीय दंडाधिकारियों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मैदानी भ्रमण का निर्देश दिया है। साथ ही
.
होली को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जाएगा। नदी, नाले और पोखर जैसे खतरनाक क्षेत्रों में लोगों के जाने पर रोक रहेगी। कलेक्टर ने कहा है कि होली का रंग केवल दूसरे व्यक्ति की सहमति से ही लगाया जाए। 13 और 14 मार्च को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इन दिनों अवैध मदिरा की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों को अपने क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
#कलकटर #न #मरच #क #शषक #दवस #कय #घषत #अनपपर #म #शतपरण #तयहर #क #लए #अधकरय #क #दए #नरदश #Anuppur #News
#कलकटर #न #मरच #क #शषक #दवस #कय #घषत #अनपपर #म #शतपरण #तयहर #क #लए #अधकरय #क #दए #नरदश #Anuppur #News
Source link