0

कलेक्टर ने 21 सुपरवाइजर्स को दिया शोकाज नोटिस: योजना का टारगेट पूरा नहीं करने का आरोप; कृषि विभाग में भी वेतन रोकने के निर्देश दिए – Betul News

बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने महिला और बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का टारगेट पूरा नहीं करने पर 21 सुपरवाइज़र को शोकाज नोटिस जारी किया है। सात दिन में इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवा

.

भारत सरकार द्वारा महिलाओं को प्रथम प्रसव के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के रूप में तीन किश्तों में राशि 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। गर्भवती महिलाओं के लिये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महती योजना है, जिसमें निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने 21 सुपरवाईजर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है।

इन सुपरवाइजरों को दिया नोटिस

कार्य में लापरवाही पाए जाने के कारण कलेक्टर ने बाल विकास परियोजना भैंसदेही से पार्वती वाडेकर, सुखिया फेन्ड्रे, मनीषा खातरकर, सुनिता कास्दे, सुनिता सैलू, बबीता सावकर एवं परियोजना-आमला से रौशनी धुर्वे, देवा बेले, वर्षा पंवार, पुष्पा तिवारी एवं परियोजना-मुलताई से सरोज जगदेव, परियोजना- प्रभातपटटन से गीता सोलंकी एवं परियोजना शाहपुर से ज्योति बनवारी, मंजू राजपूत, माधवी धरसर एवं परियोजना घोडाडोंगरी से रधिया अहाके, सरोज चौरे एवं परियोजना-बैतूल ग्रामीण से बबीता वर्मा, ज्योति भालेकर एवं परियोजना-बैतूल शहर से राखी शानचंदानी, गुन्ता उईके को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

वेतन रोकने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई रबी कृषि आदान और केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान ऐसे अधिकारियों के वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश दिए है जो योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति नहीं कर रहे है।

इनमें विकासखंड स्तर के अधिकारी शामिल है। उप संचालक कृषि आनंद कुमार बडोनिया ने बताया कि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को योजनाओं के लक्ष्य अनुरूप उनके क्रियान्वयन के निर्देश दिए है। जिसके लिए अगले सोमवार तक की समय सीमा तय की गई है।

#कलकटर #न #सपरवइजरस #क #दय #शकज #नटस #यजन #क #टरगट #पर #नह #करन #क #आरप #कष #वभग #म #भ #वतन #रकन #क #नरदश #दए #Betul #News
#कलकटर #न #सपरवइजरस #क #दय #शकज #नटस #यजन #क #टरगट #पर #नह #करन #क #आरप #कष #वभग #म #भ #वतन #रकन #क #नरदश #दए #Betul #News

Source link