मऊगंज कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार शाम को कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टीएल बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री की घोषणाओं की पूरे करने के बारे में, सीएम हेल्पलाइन और फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई।
.
कलेक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि हनुमना ब्लॉक में 10 तारीख को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसके तहत एक दिन में दवा वितरण किया जाएगा। उन्होंने स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में आने वाले फाइलेरिया दल से दवा लेने की अपील की, क्योंकि हनुमना ब्लॉक में अभी भी कुछ मामले शेष हैं।
अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटेगा
शहरी विकास के तहत मऊगंज नगर परिषद में सब्जी मंडी के पास स्थित पुराने स्कूल की 7 एकड़ भूमि पर आधुनिक पार्क बनाया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में हनुमना संस्कृत भवन को पुनः शुरू करने और शासकीय कॉलेज हनुमना के नए भवन का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
प्रशासनिक सुविधाओं के विस्तार में पिपराही को उपतहसील और खटखरी को तहसील का दर्जा दिया जाएगा। पर्यटन विकास के लिए रानी तालाब परिसर में पार्क और जलप्रपात विकास की योजना पर काम होगा।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता, डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी, एसडीएम बीके पांडे, एसडीएम कमलेश पुरी, सभी तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी और सीएमओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विभागीय समन्वय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया
#कलकटर #बल10 #फरवर #स #फइलरय #उनमलन #करयकरम #शर #हग #बठक #म #कह #मऊगज #मपरनसकल #क #एकड #जमन #पर #परक #बनय #जएग #Mauganj #News
#कलकटर #बल10 #फरवर #स #फइलरय #उनमलन #करयकरम #शर #हग #बठक #म #कह #मऊगज #मपरनसकल #क #एकड #जमन #पर #परक #बनय #जएग #Mauganj #News
Source link