सड़क को लेकर अफसर से बात करते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह। पास में बैठे सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय।
भोपाल में शुक्रवार को सांसद, विधायक और अफसरों के बीच मीटिंग हुई। इसमें सांसद आलोक शर्मा ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से लालघाटी से नेवरी मंदिर की 24 मीटर सड़क को लेकर कहा कि किसी के दबाव में आकर रोड की चौड़ाई कम करना ठीक नहीं। विकास और जनहित के काम
.
सांसद शर्मा को बताया, यह रोड 24 मीटर की बनना प्रस्तावित है, जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इसे 17 मीटर की बनाने जा रहे हैं। इस बात को लेकर सांसद शर्मा से इन्फेंट्री के ब्रिगेडियर ने भी चर्चा की थी। उनका कहना था कि सड़क से सेना के बड़े-बड़े ट्रक, स्कूल की गाड़ियां और सेना के मैनपॉवर का मूवमेंट होता है। कई बार इस रोड पर जाम लगने की स्थिति बन जाती है।
सुरक्षा की दृष्टि से भी इस रोड को चौड़ा होना चाहिए। जिससे आवागमन की सुविधा सुलभ हो सके। बैठक में प्रस्तावित रोड के आसपास की कॉलोनियों और गुफा मंदिर से जुड़े लोग भी पहुंचे। इन सबका भी यहीं कहना था कि रोड की चौड़ाई कम नहीं की जाना चाहिए। गुफा मंदिर में सावन के महीने में मेला लगता है। अन्नकूट जैसे बड़े कार्यक्रम भी होते हैं। इस दौरान भी इस रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी।
कलेक्टर ने एडीएम से कहा- मौके पर जाएं कलेक्टर सिंह ने सभी पक्षों को सुनने के बाद सांसद शर्मा को आश्वस्त किया कि रोड जितनी प्रस्तावित है, वह पूरी बनेगी। कलेक्टर ने एडीएम सिद्धार्थ जैन को उपरोक्त सड़क का मौका मुआयना करने और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोड जितनी प्रस्तावित है, वह पूरी बनना चाहिए।
किसी भी के दबाव में आकर इसे काम नहीं बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सड़क की गुणवत्ता की जांच कराएं।
महापौर भी रही मौजूद बैठक में महापौर मालती राय, पार्षद प्रियंका मिश्रा, मनोज राठौर सहित पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
#कलकटर #स #बल #ससद #कस #क #दवब #म #न #आए #कह #ललघट #स #नवर #मदर #तक #सड़क #जलद #बन #भपल #म #जनपरतनधअफसर #क #मटग #Bhopal #News
#कलकटर #स #बल #ससद #कस #क #दवब #म #न #आए #कह #ललघट #स #नवर #मदर #तक #सड़क #जलद #बन #भपल #म #जनपरतनधअफसर #क #मटग #Bhopal #News
Source link